लियोनेल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपनी ऐतिहासिक जीत से लोगों के दिल जीत लिए. फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में मेसी ने अपने गेम से ऐसा जादू बिखेरा कि दुनिया उनकी दीवानी हो गई. लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर जीत का परचम लहराया. लियोनेल मेसी की इस समय खूब चर्चा हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी जीत से सबसे ज्यादा खुश उनकी वाइफ एंटोनेला रोकुजो (Antonela Roccuzzo) हैं.
लियोनेल मेसी तो दुनियाभर के लोगों के दिलों में बसते हैं. लेकिन उनकी पत्नी भी किसी बड़े स्टार से कम नहीं हैं. लियोनेल मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो एक फेमस मॉडल हैं.
मेसी की पत्नी ने डेंस्टिस्ट की पढ़ाई की है, लेकिन मेसी का सपोर्ट करने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी थी और उनके साथ रहने के लिए बार्सिलोना शिफ्ट हो गई थीं. बीच में पढ़ाई छोड़ने की वजह से एंटोनेला रोकुजो डेंटिस्ट तो नहीं बन पाईं, लेकिन फिर मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई और कामयाब भी हुईं.
एंटोनेला और मेसी 5 साल की उम्र से एक दूसरे के साथ हैं. दोनों ने साल 2017 में धूमधाम से शादी रचाई थी. मेसी और उनकी पत्नी एंटोनेला तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं. लेकिन फिटनेस और खूबसूरती के मामले में मेसी की पत्नी एंटोनेला किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.
एंटोनेला रोकुजो की पत्नी रियल लाइफ में सुपर ग्लैमरस और बोल्ड हैं. सोशल मीडिया पर एंटोनेला रोकुजो राज करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 24.9M फॉलोअर्स हैं.
एंटोनेला रोकुजो 34 साल की हैं. उनके तीन बच्चे हैं, लेकिन वो अपनी फिटनेस और टोंड फिगर को हमेशा मेंटेन करके रखती हैं. एंटोनेला फिट रहने के लिए इंटेंस वर्कआउट करती हैं, और जिम से अक्सर अपनी तस्वीरें भी शेयर करती हैं.
लियोनेल मेसी की डार्लिंग वाइफ एंटोनेला रोकुजो के बिकिनी लुक्स चर्चा में रहते हैं. वे अक्सर ही बिकिनी में अपनी किलर तस्वीरें शेयर करके फैंस को क्लीन बोल्ड कर देती हैं. बिकिनी में एंटोनेला का टोंड फिगर देखकर कोई भी उनका दीवाना हो सकता है.
आप अगर एंटोनेला रोकुजो का इंस्टाग्राम हैंडल देखेंगे तो आप खुद समज जाएंगे कि उन्हें घूमने-फिरने का कितना शौक है. एंटोनेला रोकुजो और मेसी अक्सर ही खूबसूरत बीच लोकेशन पर अपने वेकेशन एन्जॉय करते हुए नजर आते हैं.
बिकिनी में मेसी की पत्नी का बोल्ड और ग्लैमरस अवतार सुपर इलेक्ट्रिफाइंग है. उनका फैशन सेंस भी कमाल का है. एंटोनेला रोकुजो का सिजलिंग अवतार देखकर किसी की भी धड़कनें तेज हो सकती हैं.
एंटोनेला रोकुजो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अक्सर अपने स्वीटहार्ट लियोनेल मेसी संग बिकिनी में रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं. लियोनेल मेसी और एंटोनेला रोकुजो की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस के दिलों को जीत लेती है. दोनों एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं. लियोनेल मेसी की बोल्ड एंड सिजलिंग वाइफ एंटोनेला रोकुजो से मिलकर आपको कैसा लगा?
(Photos Credit: Antonela Roccuzzo Instagram)