scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

क्रिकेट, बॉर्डर और प्रेम कहानियां...जब सीमा के उस पार मिले एक्ट्रेसेज के दिल

शोएब मलिक संग सानिया मिर्जा
  • 1/9

क्रिकेट और बॉलीवुड को हमेशा से साथ में जोड़ कर देखा गया है. कई सारे क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो फिल्मों में ट्राई कर चुके हैं और कई सारे एक्टर्स ऐसे हैं जिनकी क्रिकेट में खासी दिलचस्पी है. भारत में कई क्रिकेटर्स ने इंडियन एक्ट्रेसेेज से शादी की है. कुछ समय से ये चलन और तेजी से बढ़ा है. मगर कहते हैं ना कि प्यार में कोई सरहद नजर नहीं आती. सिर्फ भारत ही नहीं, कई सारे ऐसे फॉरेन क्रिकेटर्स भी हैं जिन्होंने इंडियन एक्ट्रेसेज से शादी की या यूं कहें कि भारत में उनकी प्यार की तलाश खत्म हुई. बता रहे हैं ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स के बारे में. 

शोएब मलिक सानिया मिर्जा-
  • 2/9

शोएब मलिक सानिया मिर्जा-

एक समय ऐसा था जब देश में कितने नौजवान ऐसे थे जो सानिया मिर्जा से शादी करने का ख्वाब देखते थे. ऐसा माना जाता था वे किसी इंडियन एक्टर या क्रिकेटर से शादी करेंगी. मगर सानिया का दिल तो पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान शोएब मलिक पर आ गया. दोनों ने एक दूसरे को समय दिया और फिर शादी भी कर ली. सानिया की उस समय चाइल्डहुड फ्रेंड शोराब मिर्जा संग इंगेजमेंट भी हो चुकी थी. मगर सानिया ने शोएब मलिक संग शादी कर सभी को चौंका दिया. 

मोहसिन खान-रीना रॉय
  • 3/9

मोहसिन खान-रीना रॉय

80 के दशक में सभी को अपना दीवाना बना देने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रीना रॉय के रोमांस के चर्चे बॉलीवुड के दबंग एक्टर शत्रुघ्न सिन्हां संग थे. मगर रीना की किस्मत में तो कोई और ही था. दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान को रीना रॉय से प्यार हो गया. दोनों ने साल 1983 में शादी कर ली. मगर दोनों का तलाक भी हो गया. मोहसिन खान का मन फिल्मों में भी लगता था. इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 13 फिल्मों में काम भी किया है.

Advertisement
जहीर अब्बास-रीता लुथरा
  • 4/9

जहीर अब्बास-रीता लुथरा

दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर जहीर अब्बास ने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. पर्सनल लाइफ में भी जहीर अब्बास की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. जहीर अब्बास ने भारत मूल की निवासी रीता लुथरा से शादी की. जहीर उस समय युनाइटेड किंगडम में थे. 80s में दोनों की मुलाकात पहली बार हुई. लुथरा उस दौरान यूके में इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थीं. दोनों के दिल मिले और कपल ने साल 1988 में शादी कर ली. शादी के बाद रीता ने अपना नाम शामिना अब्बास रख लिया. दोनों अब कराची में रहते हैं.

माइक ब्रिएर्ले- माना साराबाई
  • 5/9

माइक ब्रिएर्ले- माना साराबाई 

माइक ब्रिएर्ले इंग्लैड टीम के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं. उनकी लव स्टोरी बहुत ज्यादा फिल्मी रही है. माइक ने बड़े इंडस्ट्र‍ियल‍िस्ट गौतम साराबाई की बेटी माना साराबाई से शादी की. दोनों की पहली मुलाकात साल 1976-77 के इंग्लैंड-इंडिया टूर के दौरान हुई थी. गौतम ने माइक को 4 साल गुजराती सिखाई थी ताकि वे इंडियन कल्चर से थोड़ा घुल-मिल जाएं. उन्होंने ये काम सारूप ध्रुव को सौंपा था. ब्रिएर्ले और माना अब लंदन में सेटल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे भी हैं.

मुथैया मुरलीधरन- मधिमलर रामामूर्थी
  • 6/9

मुथैया मुरलीधरन- मधिमलार रामामूर्त‍ि  

विश्व के महानतम स्पिनर्स में से एक मुथैया मुर्लीधरन को भी उनका सच्चा प्यार भारत में मिला. क्रिकेट के दो बड़े स्वरूप टेस्ट और वन-डे में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले मुरलीधरन ने चेन्नई की मधिमलार रामामूर्त‍ि से शादी की है. दोनों ने 21 मार्च, 2005 में शादी की. मधिमलार रामामूर्त‍ि दरअसल मलर हॉस्पिटल के मालिक लेट डॉक्टर S. Ramamurthy की बेटी हैं. इस शादी से कपलको एक बेटा है जिसका जन्म साल 2006 में हुआ था.

शॉन टैट- मशूम सिंघा
  • 7/9

शॉन टैट- मशूम सिंघा

ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज शॉन टैट ने इंडियन रैंप मॉडल मशूम सिंघा से 12 जून, 2014 को शादी कर सभी को चौंका दिया. दोनों की शादी के दौरान मुंबई में ऑस्ट्रेलिया से शॉन टैट के कई सारे दोस्त आए थे. भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और जहीर खान भी इस शादी का हिस्सा बने थे. शादी की तस्वीरें वायरल हुई थीं और ये वेडिंग काफी चर्चा में भी रही थी. 

ग्लेन टर्नर - डेम सुखिंदर कौर गिल टर्नर
  • 8/9

ग्लेन टर्नर - डेम सुखिंदर कौर गिल टर्नर 

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बैट्समैन ग्लेन टर्नर ने भारत की सुखिंदर कौर गिल से जुलाई 1973 में शादी की थी. इस शादी से कपल को दो बच्चे हैं. सुखी के नाम से मशहूर सुखिंदर की न्यूजीलैंड पॉलिटिक्स में अच्छी पकड़ रही है. वे 1995 से 2004 तक  Dunedin की मेयर रही हैं. 2004 में उनका रिटायरमेंट हो गया. वहीं ग्लेन टर्नर की बात करें तो वे न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं.

विवियन रिचर्ड्स - मसाबा गुप्ता
  • 9/9

विवियन रिचर्ड्स - नीना गुप्ता

इस लिस्ट में एक स्पेशल मेंशन भी है. नीना गुप्ता और सर विवियन रिचर्ड्स की जोड़ी. आज भी इन दोनों की चर्चा हर तरफ होती है. भले ही नीना और विवियन ने कभी शादी नहीं की मगर 80s में दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे हर तरफ थे. दोनों की मसाबा नाम की एक बेटी भी है जो आज काफी पॉपुलर है. नीना गुप्ता का भी करियर ग्राफ पिछले 5 सालों में बड़ी तेजी से बढ़ा है और वे आज इंडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement