scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

टीवी शो पर छाईं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर की बेटी, देखें तस्वीरों में स्टाइलिश अंदाज

Aymen Saleem
  • 1/8

पाकिस्तानी ड्रामा चुपके चुपके से फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस Aymen Saleem चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. ये ड्रामा पाकिस्तान में काफी हिट रहा है.
 

Aymen Saleem
  • 2/8

शो चुपके चुपके में Aymen Saleem के अलावा ऐज़ा खान, उस्मान खालिद बट, अर्सलान नसीर जैसे स्टार्स भी हैं. पहले ही शो चुपके चुपके में  Aymen को काफी पसंद किया जा रहा है.

Aymen Saleem
  • 3/8

मालूम हो कि Aymen पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलीम यूसुफ की बेटी हैं. सलीम यूसुफ 80 के दशक के मोस्ट फेमस विकेटकीपर और बैट्समैन रहे हैं. 

Advertisement
Aymen Saleem
  • 4/8

पापा सलीम यूसुफ के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं. जिनमें पिता संग उनकी बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
 

Aymen Saleem
  • 5/8

Aymen काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. उनके स्टनिंग फोटोज जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं. एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक वो हर लुक में छाई रहती हैं.

Aymen Saleem
  • 6/8

बता दें कि Aymen पॉप सिंगर नाजिया हसन की भतीजी भी हैं. Aymen के परिवार की बात करें तो उनका एक छोटा भाई है और मां हाउसवाइफ. 

Aymen Saleem
  • 7/8

Aymen ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवानिया से ग्रेजुएशन की है. वो हमेशा से ही एक्टिव स्टूडेंट रहीं और वो यूथ पार्लियामेंट का भी हिस्सा रहीं.  

Aymen Saleem
  • 8/8

फोटोज- aymen.saleem 

Advertisement
Advertisement