एक्स पोर्न स्टार मिया खलीफा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. मिया खलीफा अपनी स्टनिंग और ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर कर फैंस को ट्रीट देती हैं. कई मौकों पर टॉपलेस हो चुकीं मिया खलीफा ने अपने ब्रालेस फोटोज शेयर की हैं.
मिया ने ग्रीन पैंटसूट पहने अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वे ब्रालेस हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मिया ने लिखा- रात को 11 बजे के बाद जब आपका McNuggets खाने का मन हो और सब बंद हो चुका हो तो PR आपको निराश करता है.
ग्रीन पैंटसूट में मिया खलीफा का बॉस लेडी अंदाज दिखाई दे रहा है. ओपन हेयर, ग्रीन सनग्लासेज, ट्रेंडी नेक एक्सेसरीज पहने मिया खलीफा अपने क्लासी अंदाज से फैंस और फैशन पुलिस को इंप्रेस कर रही हैं.
मिया खलीफा ने अपने ग्रीन पैंटसूट के साथ ब्लैक कलर की क्लासी हील्स पहनी. जो उनके लुक में चार चांद लगा रही हैं. ब्रालेस होकर मिया खलीफा ने एक बार फिर अपने बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज को फ्लॉन्ट किया है.
मिया खलीफा की इन तस्वीरों को 15 घंटों के अंदर 12 लाख से ज्याजा लाइक्स मिल चुके हैं. इन फोटोज पर फैंस फायर, गॉर्जियस, वावो जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. मिया अपने बोल्ड फैशन स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.
मिया के पर्सनल फ्रंट की बात करें तो वो Puerto Rican के सिंगर Jhay Cortez को डेट कर रही हैं. कपल ने पिछले महीने ही अपने रिलेशन को इंस्टा ऑफिशियल किया. सोशल मीडिया पर दोनों रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
मिया ने पिछले दिनों बॉयफ्रेंड को पैशनेट किस करते हुए तस्वीर शेयर की थी. मिया की इस रोमांटिक फोटो को देख फैंस सरप्राइज हो गए थे. मिया अपने रिलेशनशिप्स को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. वे अपनी लाइफ को पब्लिक रखती हैं.