scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

ब्रालेस हुईं Ex पोर्न स्टार Mia Khalifa, ग्रीन पैंटसूट में दिखा बॉस लेडी अवतार

मिया खलीफा
  • 1/8

एक्स पोर्न स्टार मिया खलीफा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. मिया खलीफा अपनी स्टनिंग और ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर कर फैंस को ट्रीट देती हैं. कई मौकों पर टॉपलेस हो चुकीं मिया खलीफा ने अपने ब्रालेस फोटोज शेयर की हैं.

मिया खलीफा
  • 2/8

मिया ने ग्रीन पैंटसूट पहने अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वे ब्रालेस हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मिया ने लिखा- रात को 11 बजे के बाद जब आपका McNuggets खाने का मन हो और सब बंद हो चुका हो तो PR आपको निराश करता है. 

मिया खलीफा
  • 3/8


ग्रीन पैंटसूट में मिया खलीफा का बॉस लेडी अंदाज दिखाई दे रहा है. ओपन हेयर, ग्रीन सनग्लासेज, ट्रेंडी नेक एक्सेसरीज पहने मिया खलीफा अपने क्लासी अंदाज से फैंस और फैशन पुलिस को इंप्रेस कर रही हैं.
 

Advertisement
मिया खलीफा
  • 4/8

मिया खलीफा ने अपने ग्रीन पैंटसूट के साथ ब्लैक कलर की क्लासी हील्स पहनी. जो उनके लुक में चार चांद लगा रही हैं. ब्रालेस होकर मिया खलीफा ने एक बार फिर अपने बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज को फ्लॉन्ट किया है.

मिया खलीफा
  • 5/8

मिया खलीफा की इन तस्वीरों को 15 घंटों के अंदर 12 लाख से ज्याजा लाइक्स मिल चुके हैं. इन फोटोज पर फैंस फायर, गॉर्जियस, वावो जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. मिया अपने बोल्ड फैशन स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.

मिया खलीफा
  • 6/8


मिया के पर्सनल फ्रंट की बात करें तो वो Puerto Rican के सिंगर Jhay Cortez को डेट कर रही हैं. कपल ने पिछले महीने ही अपने रिलेशन को इंस्टा ऑफिशियल किया. सोशल मीडिया पर दोनों रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

मिया खलीफा
  • 7/8

मिया ने पिछले दिनों बॉयफ्रेंड को पैशनेट किस करते हुए तस्वीर शेयर की थी. मिया की इस रोमांटिक फोटो को देख फैंस सरप्राइज हो गए थे. मिया अपने रिलेशनशिप्स को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. वे अपनी लाइफ को पब्लिक रखती हैं.

मिया खलीफा
  • 8/8


मिया खलीफा इसी साल जुलाई में अपने पति रोबर्ट सैंडबर्ग से अलग हुई हैं. एक्स हसबैंड के साथ भी सोशल मीडिया पर मिया के PDA पिक्चर्स छाए रहते थे. दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि उनके रास्ते अलग हुए, ये फैंस हमेशा से ही जानना चाहते आए हैं.

Photos:Mia Khalifa Instagram

Advertisement
Advertisement