scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

करोड़ों की कार से लेकर आलीशान घरों तक, इन लग्जरी चीजों के मालिक हैं साउथ के सितारे

रजनीकांत और यश
  • 1/9

विजय देवराकोंडा, प्रभास और अल्लू अर्जुन साउथ इंडियन सिनेमा के कुछ सबसे पॉपुलर सितारों में से हैं. वो टॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और करोड़ों लोग उन्हें प्यार करते हैं. इसी तरह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मोहनलाल, फहद फासिल जैसे सितारे शरीक हैं. ये सितारे सबसे पॉपुलर होने के साथ-साथ साउथ में सबसे महंगी लाइफस्टाइल भी जीते हैं. इनके पास लग्जरी गाड़ियां, वैनिटी वैन्स जैसी तमाम चीजें हैं. विजय देवराकोंडा के पास एक खूबसूरत घर है और इसी तरह तमाम सितारों के पास कुछ आलीशान चीजें हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में.

अल्लू अर्जुन
  • 2/9

तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने साल 2019 में अपनी आलीशान वैनिटी वैन की तस्वीरें पब्लिक की थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें साझा की थीं. उनकी वैनिटी वैन का नाम उन्होंने फैल्कन रखा और इसकी कीमत तकरीबन 7 करोड़ रुपये थी.

दुलकर सलमान
  • 3/9

ममूटी के बेटे दुलकर सलमान के पास कई आलीशान गाड़ियां और बाइक्स हैं. उन्हें ट्रैवल करना पसंद है और उनके पास मिनी कूपर, मर्सडीज बेंज SLS AMG और एक मर्सि‍डीज ई-क्लास भी है. बाइक्स की बात करें तो उनके पास Triumph Bonneville और BMW R1200 GS जैसी कमाल की बाइक्स हैं.

Advertisement
फहाद
  • 4/9

फहद फासिल को मलयालम सिनेमा के सबसे कमाल के अभिनेताओं में गिना जाता है. उनके पास ऑडी-A6, मर्सि‍डीज बेंज और रेंज रोवर जैसी गाड़ियां हैं.

मोहनलाल
  • 5/9

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को नंबर 9 से बहुत प्यार है और आपको जानकर दिलचस्पी होगी कि उनकी सभी गाड़ियों पर आपको ये नंबर मिलेगा. मोहनलाल की गाड़ियों की बात करें तो उनके पास Mercedes Benz W221, Pajero Sport, Mercedes Benz S Class और Mercedes Benz GL 350 जैसी गाड़ियां हैं.

प्रभास
  • 6/9

एक रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार प्रभास के पास आलीशान गाड़ियों की एक पूरी रेंज है. 9 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम के अलावा उनके पास जैगुआर XJL कार भी है जिसकी कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपये है.

रजनीकांत
  • 7/9

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत Lamborghini Urus चलाते नजर आ चुके हैं. twin-turbo V8 इंजन से लैस इस कार की कीमत तकरीबन 3 करोड़ रुपये है.

विजय देवराकोंडा
  • 8/9

एक्टर विजय देवराकोंडा और उनका परिवार हैदराबाद के एक आलीशान बंगले में रहता है. जानकारी के मुताबिक जुबली हिल इलाके में स्थित विजय के घर की कीमत तकरीबन 15 करोड़ रुपये है.

यश
  • 9/9

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार और KGF हीरो यश बेहद महंगी गाड़‍ियों के माल‍िक हैं. उनके पास 5 आलीशान गाड़‍ियां हैं जिनमें Audi Q7, BMW 520D, Mercedes Benz DLS 350D, Mercedes GLC 250D Coupe और   Pajero Sport शामिल है. इन सभी गाड़‍ियों की कीमत लाखों में है. Mercedes Benz DLS 350D जिसकी कीमत 1.5 करोड़ से शुरू होती है, ये यश की पसंदीदा गाड़‍ी है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement