पंकज त्रिपाठी और कीर्ति कुल्हारी की क्रिमिनल जस्टिस की काफी चर्चा हो रही है. वेबी सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है. स्टारकास्ट की भी काफी सराहना हो रही है. वेब शो में कीर्ति कुल्हारी की बेटी की किरदार जिस एक्ट्रेस ने निभाया उसे भी काफी पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस का नाम है, अद्रिजा सिन्हा. अद्रिजा जिशु सेनगुप्ता और कीर्ति कुल्हारी की बेटी के रोल में नजर आईं. छोटी बच्ची के रोल में अद्रिजा शानदार दिखी.
इनायत वर्मा: इनायत फिल्म लूडो में नजर आई थी. इनायत फिल्म के ट्रेलर से ही छा गई थी. मासूम आवाज में मैच्योर एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था. इनायत वर्मा ने महज 6 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी. ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर इनायत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था.
इवाना कौर: इवाना वेब सीरीज ब्रीद 2 में दिखी थीं. इसमें वो अभिषेक की बेटी के रोल में थीं. इवाना की मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया था. इवाना कौर ने बच्चों के मॉडल हंट के सीजन 3 में हिस्सा लिया था. इवाना कई फेमस विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं.
रुचि महाजन: रुचि महाजन फिल्म बुलबुल में नजर आईं. इस फिल्म को अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में उन्होंने तृप्ति डिमरी के बचपन का रोल निभाया था. रुचि महाजन को इस फिल्म से खूब सुर्खियां मिली.
वेदांत छिब्बर: वेदांत फिल्म चिंटू के बर्थडे में नजर आए. ये फिल्म जी5 पर रिलीज हुईं. मूवी में वेदांत को काफी पसंद किया गया था. भोले बच्चे के कैरेक्टर में वो परफेक्ट दिखे.
आरंभ त्रेहान: आरंभ फेमस शो ये रिशअता क्या कहलाता है में नजर आ रहे हैं. शो में वो कायरव के रोल में हैं. शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ ही समय में आरंभ पॉपुलर चेहरा बन गए हैं.