scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Karwa Chauth 2020: मोनालिसा से हिमांशी खुराना तक, स्पेशल है टीवी सेलेब्स का करवा चौथ प्लान

हिमांशी खुराना-असीम रियाज
  • 1/8

बिग बॉस में शुरू हुई प्रेम कहानी हिमांशी खुराना और असीम रियाज को एक साल पूरा हो गया है. हिमांशी ने करवा चौथ के मौके पर मेंहदी डिजाइन लगवाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. और उस वीडियो में ऐसा लगता है कि वह असीम के लिए मेहंदी लगवा रही है.

मोनालिसा-पति विक्रांत सिंह राजपूत
  • 2/8

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वहां से लगातार अपनी प्यार भरी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. वक्त की बात है मोनालिसा अपने पति और अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत के साथ गोवा में करवा चौथ मना रही हैं. पिछले कुछ हफ्तों से, अभिनेत्री गोवा में छुट्टियां मना रही हैं. और उन्होंने आज अपना गोवा में व्रत रखा है.

काम्या पंजाबी-शलभ डांग
  • 3/8

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की कुछ फोटोज सामने आई है. जिसमें उनके पति शलभ डांग उनके हाथों में मेंहदी लगाते नजर आ रहे हैं. शादी के बाद काम्या का यह पहला करवा चौथ है. 

Advertisement
धीरज धूपर-विन्नी अरोड़ा
  • 4/8

कुंडली भाग्य के धीरज धूपर सभी त्योहार के लिए हमेशा तैयार होते है. करवा चौथ के इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी के नाम के शुरू के शब्द लिख वाए है. विन्नी अरोरा धूपर ने मेंहदी का आनंद लेते हुए इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की हैं. और दोनों ही इस पर्व के लिए काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे है. ज्यादा फोटो देखने के लिए आप उनका इंस्टाग्राम हैंडल देख सकते है.

नीति टेलर-परीक्षित बावा
  • 5/8

हाल ही में शादी के बंधन में बंधी कैसी ये यारियां एक्ट्रेस निति टेलर अपना पहला करवा चौथ का त्यौहार मना रही हैं. शादी के बाद अपने पति परमेश्वर परीक्षित बावा के लिए निति व्रत रख रही हैं. निति ने हाथों पर 'करवा चौथ की मेहंदी' की एक झलक शेयर की और साथ में ही अपने पति परीक्षित बावा के साथ एक फोटो भी साझा की.

युविका चौधरी-प्रिंस नरूला
  • 6/8

बिग बॉस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते है. करवा चौथ के दिन सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है. जिसमें युविका ने करवा चौथ के लिए अपने हाथों पर प्रिंस नरूला के नाम की मेहंदी लगवाई है. यह जोड़ी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते है.

भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया
  • 7/8

हर्ष लिम्बाचिया ने भारती सिंह के साथ सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की और उसमे एक प्यारा सा नोट भी लिखा और अपनी पत्नी भारती को करवा चौथ की बधाई भी दी.

करन मेहरा-निशा रावल
  • 8/8

टीवी कलाकार करवा चौथ के मोके पर करन मेहरा और निशा रावल 'सरगी' के लिए सुबह-सुबह उठे और साथ में स्वादिष्ट खाना भी खाया. करन ने सोशल मीडिया पर एक भी साझा की जिसका कैप्शन में उन्होंने हैप्पी करवाचौथ डाला.
 

Advertisement
Advertisement