scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

ग्रॉसरी शॉप में पहली बार 12 साल छोटे जैद दरबार से मिली थीं गौहर खान, ऐसे मिले दो दिल

गौहर खान
  • 1/9

गौहर खान बॉलीवुड और टीवी की दुनिया की दुनिया का जाना-माना नाम रही हैं. एक्ट्रेस ने टीवी में शानदार अभिनय दिखाया इसके बाद उन्होंने फिल्मों में भी अच्छे रोल्स हासिल किए. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर बता रहे हैं हसबेंड जैद दरबार संग उनके रोमांस और शानदार बॉन्डिंग के बारे में. 

गौहर खान
  • 2/9

गौहर खान का जन्म, 23 अगस्त, 1983 को पुणे में हुआ था. एक्ट्रेस यूं तो पहले बॉलीवुड में कुछ आइटम सॉन्ग में नजर आईं मगर उसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2009 में रणबीर कपूर की फिल्म रॉकेट सिंह सेल्समैन ऑफ द ईयर में कोइना शेख का रोल प्ले किया. इसके बाद उन्हें फिल्मों में और भी अच्छे रोल्स मिले. 

गौहर खान
  • 3/9

टीवी की तरफ रुख करें तो झलक दिखला जा में वह रनरअप रही थीं और बिग बॉस के सातवें सीजन में भी उन्होंने हिस्सा लिया था. शो में वे विनर रही थीं. वे फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 5 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं.

Advertisement
जैद दरबार संग गौहर खान
  • 4/9

पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो गौहर खान बिग बॉस के ही कंटेस्टेंट कुशाल टंडन संग रिलेशनशिप में रही थीं. मगर बाद में उनका तलाक हो गया. इसके अलावा नवंबर, 2020 में गौहर ने म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार संग सगाई कर ली और उसी साल 25 दिसंबर को वे शादी के बंधन में भी बंध गईं.

जैद और गौहर
  • 5/9

जैद और गौहर खान शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं और मौजूदा समय में सबसे चर्चित टीवी कपल्स में से एक हैं. दोनों के शादी की फोटोज तो सोशल मीडिया पर वायरल हुई ही थीं मगर ऐसे भी सोशल मीडिया पर कपल्स अपनी खूबसूरत बॉन्डिंग की झलक फैंस को दिखाते रहते हैं जिसे फैंस काफी पसंद भी करते हैं. 

जैद और गौहर
  • 6/9

दोनों की प्रेम कहानी है भी बड़ी दिसचस्प और यूनिक. कोरोना काल में जब अधिकतर जगह पर लॉकडाउन चल रहा था और दैनिक जीवन से जुड़े जरूरी संसाधनों के अलावा सबकुछ बंद था उसी बीच दोनों की एक मुलाकात ने उनके शादीशुदा जीवन की स्क्रिप्ट लिख दी. 
 

जैद दरबार
  • 7/9

दोनों की पहली मुलाकात ग्रॉसरी शॉप में हुई और इसके बाद से ये दोनों का रूटीन बन गया. अक्सर कुछ ना कुछ हाउसहोल्ड का सामान खरीदते दोनों मिल जाते और गप्पे लड़ाते. 
 

जैद और गौहर
  • 8/9

सबसे पहले जैद ने गौहर खान से अपने दिल की बात कही. जैद ने उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की कहा और शादी के लिए प्रपोज कर दिया. गौहर को भी जैद पसंद थे तो उन्होंने हां कर दी. बता दें कि गौहर खान 38 साल की हैं और जैद दरबार की उम्र अभी 25 साल है. 

जैद और गौहर
  • 9/9

भले ही दोनों की एज में भले ही 12-13 साल का अंतर है मगर दोनों की चाह में कोई अंतर नहीं. और जहां चाह है वहीं तो राह है. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और सोशल मीडिया पर भी अपने प्यार का इजहार बेबाकी के साथ करते हैं. 

फोटो क्रेडिट- @gauaharkhan

Advertisement
Advertisement
Advertisement