रक्षाबंधन का त्योहार है और इस खास त्योहार को इस बार बड़ी धूम-धाम से लोग मनाने की तैयारी कर रहे हैं. कोरोना काल से अब धीरे-धीरे लोगों को राहत मिल रही है. कई जगहों पर तो लॉकडाउन पूरी तरह से हटा दिया गया है. गीता बसरा के लिए भी ये रक्षाबंधन बेहद खास होने वाला है.
गीता बसरा हाल ही में मां बनी हैं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. बेटे का नाम जोवन रखा गया है. जोवन की पहली रक्षाबंधन कैसी होगी इस बारे में गीता बसरा ने हालिया इंटरव्यू में बात की और फेस्टिवल की तैयारियों के बारे में बताया.
रक्षाबंधन जोवन का पहला त्योहार है. गीता ने कहा कि- हमारा पूरा परिवार इस मौके पर काफी एक्साइटेड है. हमारे परिवार में कई सारी बहने हैं. जोवन का छोटा सा हाथ राखियों से भरने वाला है. इस बार वाकई में रक्षाबंधन का त्योहार बहुत सही समय पर आया है.
ये इस बार हम सभी के लिए स्पेशल होने जा रहा है. इससे बढ़ियां फंक्शन हमलोगों के लिए कोई दूसरा हो ही नहीं सकता है. बता दें कि गीता ने ये भी कहा कि इस खास दिन के लिए हिनाया ने खास मेन्यू पूरे दिन के लिए प्लान किया है.
गीता ने कहा कि इस मौके पर हिनाया भी काफी एक्साइटेड हैं. वे इस समय राखी सेलेक्ट करने में लगी हुई है. इस मौके पर हमलोग वीडियोकॉल के जरिए बाकी घरवालों से मुखातिब होंगे और इस फेस्टिवल को एंजॉय करेंगे.
बता दें कि गीता और हरभजन सिंह ने 10 जुलाई को जोवन नाम के बेटे को जन्म दिया. इससे पहले इस शादी से उन्हें हिनाया नाम की एक बेटी भी है. हिनाया की क्यूटनेस से तो सभी वाकिफ ही हैं साथ ही अब लोग जोवन को भी देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं.
गीता बसरा ने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय किया. उन्होंने इस दौरान की फोटोज भी शेयर कीं और दूसरी बार मां बनने को लेकर अपने एक्सपीरिएंस भी शेयर किए. एक्ट्रेस की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.