बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस इस बात को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में बातें कीं.
एक्ट्रेस ने पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि- इस खयाल का आना अच्छा लगता है. फिर से इस खूबसूरत जर्नी को तय करने के बारे में सोचना सुखद एहसास देता है. जब आपको पता चलता है कि आपके भीतर एक जीवन है जो जन्म ले रहा है और उसे आपको संवारना है उसकी हिफाजत करनी है. वो एहसास कितना अच्छा होता है.
इस बार जरूर ही चुनौतियां जरा अलग हैं. हिनाया के समय हालात ऐसे नहीं थे. इस बार माहौल, मूड, एटमॉसफियर और वाइब्स सब कुछ अलग हैं. हम सभी लॉकडाउन में हैं. कहीं जा नहीं सकते. जरूरी चीजें फिजिकली नहीं खरीद सकते. सब कुछ ऑनलाइन ही देखना है.
गीता ने कहा कि जब वे पहली बार प्रेगनेंट थीं उस समय वे काफी एक्टिव थीं. उन्होंने कहा कि वे अपनी सभी क्लासेज करती थीं. उस समय काफी पैदल चलती थीं. इस बार जाहिर है कि ऐसा मुमकिन नहीं. इसलिए इस बार वे योग पर ध्यान दे रही हैं. साथ ही थोड़ा बहुत चल-फिर ले रही हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि मां बनने के बाद उनके अंदर काफी ज्यादा बदलाव आए. उन्होंने कहा कि इस दौरान आपको पता चलता है कि जीवन सिर्फ आपका नहीं है. ये दूसरे के बारे में भी है. ये एक ऐसा एहसास है जब आप समझ पाते हैं कि जितना आप उन्हें सिखा पाएंगे उससे ज्यादा वे आपको सिखा रहे हैं. जब किसी बच्चे का जन्म होता है उस दिन एक महिला का भी मां के तौर पर जन्म ही होता है. उसके लिए भी अनुभव नए होते हैं. उसे एहसास होता है कि अब उसका जीवन उतना निजि नहीं है.
अपनी बेटी हिनाया के बारे में बात करते हुए गीता ने कहा कि हिनाया स्पेशल ऑकिजन्स पर ग्रीटिंग कार्ड्स बनाना पसंद करती है. ये कार्ड्स बहुत खूबसूरत भी होते हैं. वो काफी इनोवेटिव अंदाज में कार्ड बनाती है. उसका खास मौकों पर कार्ड देना एक सुखद एहसास कराता है.
अपने दूसरे बेबी के आने की तैयारियों को लेकर गीता ने कहा कि- हम इस समय सिर्फ जरूरी चीजों की ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. हरभजन भी इसमें पूरा साथ दे रहे हैं. हम साथ मिल कर आने वाली खुशियों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उत्सुक भी हैं.