scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Happy Birthday Jasleen Matharu: Anoop Jalota संग शादी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली Jasleen Matharu अब कहां हैं?

अनूप जलोटा, जसलीन मथारू
  • 1/8

Happy Birthday Jasleen Matharu: एक्टर-सिंगर जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. जसलीन मथारू का जन्म 4 अप्रैल 1990 को मुंबई के एक सिख परिवार में हुआ था. 

जसलीन मथारू
  • 2/8

जसलीन मथारू का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब उन्होंने बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में अपनी दोगुनी उम्र के भजन गायक के साथ एंट्री ली. आप सब तो समझ ही गये होंगे कि हम अनूप जलोटा (Anoop Jalota) की बात कर रहे हैं. 

जसलीन मथारू
  • 3/8

बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा और जसलीन ने ये कहकर एंट्री ली की वो एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. बस इन्होंने स्टेज पर इतना कहा ही था कि ये बात दुनियाभर में आग की तरह फैल गई. फैलनी भी थी अनूप जलोटा संगीत की दुनिया का बड़ा नाम जो हैं. 

Advertisement
जसलीन मथारू
  • 4/8

बिग बॉस हाउस में रहकर दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं. पर शो खत्म होने के बाद अनूप जलोटा ने खुलासा किया कि जसलीन सिर्फ उनकी स्टूडेंट हैं. 

अनूप जलोटा, जसलीन मथारू
  • 5/8

अनूप और जसलीन के रिश्ते पर शक तो सबको पहले से ही था, लेकिन कुछ समय तक ये लोग प्यार में इतना डूबे दिखे कि हर कोई इनकी झूठी मोहब्बत को सच मान बैठा था. 

जसलीन मथारू
  • 6/8

कुछ लोगों ने जसलीन की मोहब्बत को सच समझा, तो कुछ ने झूठ. पर बाद में सामने आने वाली हकीकत ने हर किसी का दिल तोड़ दिया था. अनूप जलोटा और जसलीन रियल लाइफ में तो पार्टनर नहीं बन सके. पर एक फिल्म में दोनों ने साथ काम जरूर किया. 

जसलीन मथारू
  • 7/8

भजन गायक और एक्ट्रेस की जोड़ी 2021 में आई फिल्म वो मेरी स्टूडेंट में साथ नजर आई थी. जिन लोगों ने ये फिल्म नहीं देखी है, वो MX Player पर देख सकते हैं. 

 

जसलीन मथारू
  • 8/8

बिग बॉस 12 से सुर्खियां बटोरने वाली जसलीन बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. इवेंट और म्यूजिक वीडियो करने के अलावा जसलीन इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं. जसलीन के बारे में इतना कुछ जान लिया. चलिये अब जल्दी से उन्हें बर्थडे विश कर दीजिये. 

फोटोज- जसलीन माथरू इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement