Happy Birthday Ram Charan: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वैसे पर्दे पर RRR की धूम देख कर पता चल रहा है कि फैंस ने उन्हें उनका बर्थडे गिफ्ट पहले ही दे दी दिया है. अब जब फैंस अपने एक्टर को इतना प्यार दे रहे हैं, तो बदले में उन्हें भी कुछ ट्रीट तो मिलनी चाहिए. इसलिये आपको राम चरण और उपासना की प्रेम कहानी बताने चले आये.
राम चरण और उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) की जोड़ी साउथ सिनेमा की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है. एक तरफ जहां राम चरण फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं. वहीं उपासना एक बिजनेसवुमेन हैं. अलग-अलग फील्ड से होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे को काफी अच्छे से समझते हैं.
अब इनकी प्रेम कहानी पर आते हैं. राम चरण और उपासना की पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी. छोटी सी मुलाकात पहले दोस्ती में बदली. दोनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन इनकी फैमिली और दोस्तों को पता था कि इनका रिश्ता दोस्ती से भी गहरा है.
राम चरण और उपसना अपनी दोस्ती में खुश थे. फिर एक पल वो भी आया जब राम चरण काम के सिलसिले में विदेश चले गये. पहली बार ऐसा था जब दोनों एक-दूसरे से इतनी दूर हुए थे. इन दूरियों ने इन्हें एक-दूसरे की कमी का एहसास कराया और फिर शुरूआत हुई इनके नये रिश्ते की.
राम चरण और उपासना कुछ दिनों के लिये जब दूर हुए, तो इन्हें एहसास हुआ कि ये एक-दूजे के बिना नहीं रह सकते. बस फिर क्या था. इधर राम चरण की फिल्म 'मगधीरा' रिलीज हुई और उधर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.
'मगधीरा' की रिलीज के बाद इनका प्यार थोड़ा ज्यादा गहरा होता चल गया. फिर वो लम्हा भी आया जब 14 जून 2012 को दोनों ने शादी करके नया सफर शुरू करने का फैसला लिया.
राम चरण और उपासना की शादी धूमधाम से हैदराबाद में हुई थी. ये दोनों एक-दूसरे से कितनी मोहब्बत करते हैं. इसकी छोटी सी झलक दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर मिल जायेगी.
कपल हमेशा ही सफलता मिलने पर एक-दूसरे को सपोर्ट करता दिखता है. आरआरआर की रिलीज के बाद उपासना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो थिएटर में राम चरण को सपोर्ट करती दिख रही हैं. सुख-दुख में हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहने वाले ही तो परफेक्ट कपल होते हैं.
PHOTOS: Ram Charan-Upasana Kamineni Instagram