scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

एक म्यूजिक वीडियो को देख आया था हरभजन सिंह को गीता बसरा पर प्यार, दिलचस्प है प्रेम कहानी

हरभजन सिंह संग गीता बसरा
  • 1/8

क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता बहुत ही पुराना रहा है. दोनों में ग्लैमर भरपूर है और इसी वजह से दोनों एक -दूसरे की तरफ आकर्षित रहते हैं. कई सारी जोड़ियां हैं जिसमें इन दोनों फील्ड के स्टार्स ने अपने जीवन को साथ में बढ़ाने का फैसला लिया. शर्मिला टैगोर-नवाब पटौदी अली खान, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, युवराज सिंह-हेजल कीच और हरभजन सिंह-गीता बसरा. 

फैमिली संग हरभजन सिंह
  • 2/8

एक्ट्रेस गीता बसरा संग हरभजन सिंह की प्रेम कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. गीता बसरा के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं हरभजन सिंह संग उनकी रिलेशनशिप और खास बॉन्डिंग के बारे में.

फैमिली संग हरभजन
  • 3/8

गीता बसरा का जन्म 13 मार्च, 1984 को यूनाइटेड किंगडम में हुआ. हरभजन सिंह संग उनकी शादी साल 2015 में हुई. दोनों ने 8 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की. हरभजन सिंह ने सबसे पहले गीता बसरा को द ट्रेन के म्यूजिक वीडियो वो अजनबी में देखा. पहली नजर में ही उन्हें गीता से प्यार हो गया. हरभजन सिंह इसके बाद गीता से मिलने का तरीका ढूंढ़ने लगे. किसी तरह से उन्होंने अपने दोस्तों की मदद से गीता का नंबर निकलवाया. 
 

Advertisement
फैमिली संग हरभजन सिंह
  • 4/8

नंबर पाते ही हरभजन सिंह ने गीता बसरा से चाय पर मिलने के लिए कहा मगर गीता ने इग्नोर कर दिया. हालांकि इसके बाद साल 2007 में उन्होंने 20-20 वर्ल्डकप जीतने पर हरभजन सिंह को विश किया था. पहली बार दोनों की मुलाकात तब हुई जब गीता ने हरभजन से आईपीएल के 2 टिकट्स मांगे. दोनों मैच के दौरान कॉफी पर मिले और अच्छे दोस्त बन गए. हरभजन ने गीता से आउटिंग पर जाने के लिए कहा मगर गीता ने बड़ी विनम्रता से ये कहकर टाल दिया कि अभी दोनों इतने अच्छे दोस्त नहीं हुए हैं.

अमिताभ बच्चन संग गीता और हरभजन
  • 5/8

शादी के बारे में गीता का खयाल जरा अलग था. वो इंग्लैंड से आई थीं. अभी-अभी उन्होंने अपना करियर शुरू ही किया था. ऐसे में वे अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थीं और वे शादी या रिलेशनशिप के चक्कर में नहीं पड़ना चाहती थीं. 

वीवीएस लक्षमण संग भज्जी
  • 6/8

मगर हरभजन सिंह को गीता इतनी पसंद थीं कि वे लगातार उन्हें अपना बनाने की कोशिश करते रहे. गीता को इस बात का एहसास हुआ कि हरभजन अच्छे इंसान हैं. इसके अलावा वे गीता के दोस्तों को भी काफी पसंद थे. इसलिए गीता राजी हुईं.

बेटी संग गीता बसरा
  • 7/8

8 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद नवंबर, 2015 में कपल ने शादी कर ली. खास लोगों की मौजूदगी में शादी संपन्न हुई. कपल को इस शादी से हिनाया हीर नाम की एक बेटी है. ह‍िनाया का जन्म जुलाई, 2017 में हुआ.

हरभजन संग गीता
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @harbhajan3

Advertisement
Advertisement