दमदार शख्सियत...बेशुमार खूबसूरती और बिंदास एटीट्यूड हरनाज को सबसे अलग और खास बनाता है. मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर हरनाज ने दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया. हरनाज दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक होने के साथ सुपर इंटेलीजेंट और ग्लैमरस भी हैं.
कुछ समय पहले हरनाज को उनके बढ़े हुए वजन की वजह से जमकर ट्रोल किया गया था. लेकिन हरनाज ने ट्रोलिंग को भी पॉजिटिवली लिया. तमाम निगेटिव कमेंट्स के बाद अब हरनाज ने अपनी इतनी गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर उनपर निशाना साधने वाले भी उनके फैन हो जाएंगे.
हरनाज नई तस्वीरों में पिंक कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं. ब्यूटी क्वीन ने इस ड्रेस के साथ न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक, काजल, मस्कारा, ब्लशर और हाईलाइटर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. हरनाज इस लुक में डीवा लग रही हैं.
लेकिन हरनाज के पूरे लुक में सबसे ज्यादा हाइलाइटिंग उनका गॉर्जियस हेयर स्टाइल है. हरनाज का स्टाइलिश मेसी हेयर बन उनके पूरे लुक में चार्म एड कर रहा है. हरनाज की इन स्टनिंग तस्वीरों को जितनी बार भी देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे.
हरनाज किसी तस्वीर में बैठकर तो किसी में खड़े होकर किलर पोज दे रही हैं. उनकी आंखों में खास कशिश है और चेहरे पर कॉन्फिडेंट, जो फैंस को उनका दीवाना बना रहा है.
ब्यूटी डीवा के इस स्टाइलिश लुक पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. हरनाज की तस्वीरों को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. एक फैन ने उनकी तारीफ में लिखा-So beautiful 😍🔥❤️❤️, एक दूसरे यूजर ने लिखा- Gorgeous 💓🥰, एक और यूजर ने लिखा- Very beautiful ❤️❤️❤️❤️.
हरनाज ने अपनी इन सुपर स्टाइलिश तस्वीरों से अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया है. अपने गॉर्जियस अंदाज से उन्होंने एक बार फिर बता दिया है कि खूबसूरती के मामले में उनका कोई कंपेरिजन नहीं है. आपको हरनाज का लुक कैसा लगा हमें भी बताएं.