मिस यूनिवर्स 2021 रह चुकी हरनाज संधू एक बार फिर सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. हरनाज को मिस यूनिवर्स 2022 के फिनाले में देखा गया था. यहां उन्होंने बतौर मिस यूनिवर्स अपनी आखिरी वॉक की और अपने ताज को अलविदा कहा.
साल 2021 में हरनाज संधू ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया था. वो 21 सालों के बाद मिस यूनिवर्स का ताज भारत लेकर आई थीं. लारा दत्ता के बाद इस खिताब को जीतने वालीं हरनाज संधू ही थीं. उस समय उनके फिट फिगर की खूब चर्चा हुई थी.
रविवार को एक बार फिर हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स पेजेंट में रैम्प वॉक करते देखा गया. यहां उन्होंने सुष्मिता सेन और लारा दत्ता को ट्रिब्यूट भी दिए. इमोशनल होते हुए हरनाज संधू ने अपनी सालभर से चल रही मिस यूनिवर्स की जर्नी से विदा ली.
हरनाज के फैंस उन्हें देखकर खुश थे, लेकिन जैसे ही ट्रोल्स ने नोटिस किया कि मॉडल ने वजन बढ़ा लिया है वो हरनाज संधू के पीछे पड़ गए. सोशल मीडिया पर हरनाज को काफी बॉडी शेम किया जा रहा है. उनके बढ़े हुए वजन को लेकर कई बातें कही जा रही हैं.
मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू को अक्सर ही ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. उन्होंने इस बारे में बताया था कि अपने वजन को लेकर वो हमेशा ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. मॉडल के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
फैंस का कहना है कि हरनाज संधू जैसी हैं अच्छी हैं. उन्होंने वजन बढ़ा लिया है, ये उनके शरीर और चॉइस की बात है. लेकिन लोगों का उन्हें यूं नीचा दिखाना और बॉडी शेम करना सही नहीं है.
पिछले साल भी हरनाज संधू को उनके वजन के लिए ट्रोल किया गया था. तब उन्होंने बताया था कि उन्होंने सिलीएक (Celiac Disease) नाम की बीमारी है. इस बीमारी की वजह से वो गेंहू का आटा और दूसरी ग्लूटेन वाली चीजों को नहीं खा सकतीं.
हरनाज संधू ने उस समय कहा था कि वो उन लोगों में से हैं जिन्हें एक समय पर पतला होने के लिए ताना मारा जाता था और अब उन्हें मोटापे के लिए बॉडी शेम किया जाता है. कोई उनकी बीमारी को नहीं समझता जो कि दुखद है.
हरनाज कौर संधू का कहना है कि वो बॉडी पॉजिटिविटी में विश्वास रखती हैं. मिस यूनिवर्स होने का मतलब सिर्फ पतले होना नहीं होता है. यहां नारी सशक्तिकरण, नारिवाद और बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में भी बात होती है. मैं उन लोगों को शक्ति दे रही हूं जो ट्रोल होते हैं. आप खूबसूरत हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम