scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Anjali Raghav Photos: 'मोटो' गाने से फेमस हुई एक्ट्रेस अंजलि राघव की खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस, देखें तस्वीरें

Anjali Raghav Latest photoshoot (photo Credit: anjaliraghavonline Instagram)
  • 1/8

इन दिनों हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री लोगों के बीच खासी लोकप्रिय है. लोग ना सिर्फ हरियाणवी गानों के फैंस हैं बल्कि, हरियाणवी एक्ट्रेस और सिंगर को भी लोग खूब प्यार दे रहे हैं. सपना चौधरी के अलावा हरियाणवी इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) में कई और एक्ट्रेस ऐसी हैं जो बहुत खूबसूरत और टैलेंटड हैं. इसी लिस्ट में अंजलि राघव का नाम शामिल हैं. अंजलि राघव (Anjali Raghav) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट करते हैं.

Anjali Raghav viral photos (photo Credit: anjaliraghavonline Instagram)
  • 2/8

अंजलि राघव (Anjali Raghav) ने कई सुपरहिट हरियाणवी गानों (Haryanvi song) में काम किया है. अजलि धीरे-धीरे काफी फेमस हो गई हैं.  अंजलि देखने में जितनी खूबसूरत है उनकी ही टैलेंटड भी हैं. 

Anjali Raghav Traditional photos (photo Credit: anjaliraghavonline Instagram)
  • 3/8

अंजलि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी तस्वीरें साझा की है. जिनमें वह किसी बॉलिवुड एकट्रेस को टक्कर दे रही हैं. ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न दोनों ही लुक में अंजलि बहुत खूबसूरत लग रही हैं. 

Advertisement
Anjali Raghav haryanvi actress (photo Credit: anjaliraghavonline Instagram)
  • 4/8

अंजलि की इन तस्वीरों को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. इनपर लाइक और कमेंट्स की लाइन लगी हुई है. इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि अंजलि ने येलो कलर का ट्रैक सूट पहना है और उनके इस लुक को येलो रंग के सनग्लासेस पहने हैं, जिसमें वह काफी स्टाइलिश लग रही हैं. 
 

Anjali raghav western photoshoot (photo Credit: anjaliraghavonline Instagram))
  • 5/8

हाल ही में अंजलि राघव का नया गाना लॉम्बो घूंघट रिलीज हुआ है. ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गाने पर 29 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. अंजलि उनके सुपरहिट गानों की लिस्ट काफी लंबी है. अजय हुड्डा के साथ अंजलि का गाना 'मोटो' लोगों को खूब पसंद आया था. इस गाने पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज हैं.

Anjali raghav photos (photo Credit: anjaliraghavonline Instagram)
  • 6/8

इस तस्वीर में अंजलि का एटीट्यूड देखने लायक है. अंजलि हरियाणा की अभरती हुई डांसर है. बहुत कम वक्त में अंजलि ने खूब नाम कमा लिया है. अंजिल का जन्म नई दिल्ली में हुआ है. एक्ट्रेस के साथ-साथ वह एक मॉडल भी है.
 

Anjali Raghav in western look (photo Credit: anjaliraghavonline Instagram)
  • 7/8

इस तस्वीर में अंजलि ने सिंपल वेस्टर्न ड्रेस पहनी है. अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए अंजलि ने अपना बालों का हाई बन बनाया हुआ है. जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. 
 

Anjali Raghav (photo Credit: anjaliraghavonline Instagram)
  • 8/8

अंजलि राघव ने हरियाणवी इंडस्ट्री के कई तरह के गानों में काम किया है. जैसे रोमांटिक, सैड सॉन्ग और कई मस्ती भरे गानों में भी वह काम कर चुकी हैं. हालांकि, अंजलि राघव के गाने मोटो ने उन्हें रातो-रात फेमस बना दिया. इस गाने में अंजलि का ज्यादा डांस नहीं है बल्कि उनकी एक्टिंग ज्यादा देखने को मिली लेकिन, उनके मासूमियत पर लोग अपना दिल हाल बैठे. (Photo Credit: anjaliraghavonline)

Advertisement
Advertisement