scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Pranjal Dahiya Photos: प्रांजल दहिया के देसी और वेस्टर्न लुक के दीवाने हुए फैंस, इंटरनेट पर छाई तस्वीरें

Pranjal Dahiya Latest Photoshoot (Photo pranjal_dahiya_)
  • 1/6

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) की मशहूर अदाकारा प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) के गानों के लोग जितने दीवाने हैं उतने ही उनकी खूबसूरत के भी हैं. प्रांजल दहिया ने बेहद ही कम समय में हरियाणवी इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. उन्होंने 52 गज का दामन गाने से खासी लोकप्रियता हासिल की थी. लोगों ने उनके इस गानें को खूब प्यार दिया. प्रांजिल दहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उन्होंने वेस्टर्न से लेकर देसी लुक अपनाया हुआ है. वो हर एक लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

Pranjal Dahiya Western Look (Photo pranjal_dahiya_)
  • 2/6

इस तस्वीर में प्रांजल ने व्हाइट रंग का गाउन पहना हुआ है जिसने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. प्रांजल इसमें किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को भी काफी अच्छे से स्टाइल किया है.

Pranjal Dahiya Traditional look (Photo pranjal_dahiya_)
  • 3/6

प्रांजल जितना अच्छा डांस करती हैं उतना ही देखने में वह खूबसूरत लगती हैं. ट्रेडिशनल लुक में प्रांजल का अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है. जयपुरी प्रिंट के इस सूट में प्रांजल की खूबसूरती निखर कर आ रही है. इसके साथ प्रांजल ने ट्रेंडी ईयररिंग पहने हैं.

Advertisement
Pranjal Dahiya Western look photos (Photo pranjal_dahiya_)
  • 4/6

वेस्टर्न हो या देसी लुक, प्रांजल हर स्टाइल को अच्छे से कैरी करती हैं. इसमें प्रांजल दहिया से ऑफ शॉलडर टॉप पहना है जिसे उन्होंने बैलबॉटम के साथ स्टाइल किया है. इसमें भी प्रांजल काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

Pranjal Dahiya (Photo: pranjal_dahiya_)
  • 5/6

देसी लुक में भी प्रांजल काफी प्यारी लग रही हैं. ब्लैक रंग का ये सूट उनपर काफी जच रहा है. प्रांजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. अपने फैंस के लिए फोटोशूट के अलावा प्रांजल कई वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. 

Pranjal Dahiya Viral Photos (Photo pranjal_dahiya_)
  • 6/6

हाल ही में प्रांजल का गाना बीपी हाई भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. 52 गज का दामन गाने में उनके गाने ने भी  रिकॉर्ड बनाया था. इस गाने पर 700 मिलियन व्यूज हैं.

Advertisement
Advertisement