कई बार हम रोज-रोज एक ही चीज देखते हैं. पर फिर भी वो नहीं देख पाते, जो देखना चाहिये. ठीक उसी तरह जैसे अब तक कई लोग हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को ठीक से नहीं जान पाये हैं.
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. वो जब भी स्टेज पर आती हैं, अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा देती हैं. हम में से ना जाने कितने ही लोग होंगे, जो सपना की एक भी लाइव परफॉर्मेंस मिस नहीं करना चाहते होंगे. है ना?
सच में अगर आप सपना के फैन हैं और उनकी हर डांस परफॉर्मेंस देखने के लिये बेताब रहते हैं, तो क्या कभी ये नोटिस किया है कि वो हमेशा सूट पहनकर ही डांस क्यों करती हैं?
मतलब सपना चौधरी अपनी मेहनत के दम पर अच्छा कमाती हैं और एक आलीशान लाइफ जीती हैं. फिर क्या वजह है जो वो हमेशा सूट में थिरकती दिखती हैं. क्या सपना को किसी ने सूट पहनने के लिये फोर्स किया या फिर वजह कुछ और है.
इस बारे में सपना चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की थी. सपना ने बताया था कि शुरुआत में उन्होंने परफॉर्मेंस के लिये लहंगा बनवाया था. सपना का ये लहंगा खास और अलग हटकर था. बस उससे सपना की बॉडी कवर नहीं हो रही थी.
ये वो वक्त था जब हरियाणवी ऑस्केस्ट्रा में लड़कियां बैकलेस लहंगा पहनकर आया करती थीं. इसलिये फिर सपना ने लहंगा पहनना छोड़ दिया और सूट पहनना शुरू किया.
सपना चौधरी का कहना है कि उन्हें सूट के लिये किसी ने जबरदस्ती नहीं की है. वो अपने प्रोटेक्शन के लिये कवर्ड कपड़ों में डांस करना पसंद करती हैं. फिर चाहें को पसंद आये या नहीं.