आजकल हर जगह टॉलीवुड फिल्मों का जिक्र हो रहा है. सबको पछाड़ते हुए सिनेमाजगत में टॉलीवुड ने नबंर वन की पोजिशन हासिल कर ली है. पहले के मुकाबले लोग अब साउथ फिल्मों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसलिये साउथ स्टार्स की फीस भी बढ़ती जा रही है. चलिये आज आपको सबसे अधिक कमाई करने वाले साउथ सुपरस्टार्स से मिलवाते हैं.
पुष्पा फिल्म की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन के सितारे बलुंदियों पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म एटली के साथ हो सकती है. इस फिल्म के लिये उन्हें 100 करोड़ रुपये ऑफर किये गये हैं.
जूनियर एनटीआर भी साउथ फिल्मों का जाना-माना और पॉपुलर चेहरा हैं, जिन्होंने आरआरआर के लिये लगभग 45 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं. इससे पहले जूनियर एनटीआर की फीस 25 से 30 करोड़ रुपये थी.
साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म RRR को लेकर सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिये उन्होंने करीब 45 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं. ये भी कहा जा रहा है कि बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्होंने अपकमिंग फिल्मों के लिये फीस 100 करोड़ रुपये कर दी है.
महेश बाबू दक्षिण भारतीय सिनेमा के पॉपुलर स्टार हैं, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, महेश बाबू हर फिल्म के लिये लगभग 20-30 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
साउथ इंडस्ट्री में पवन कल्याण के नाम का भी बोलबाला है. अब तक के करियर में पवन कल्याण ने थोली प्रेमा, गोपाला गोपाला जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. पवन कल्याण एक फिल्म के लिये 20-30 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
बाहुबली एक्टर प्रभास तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में से एक हैं. बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास के करियर में गजब का उछाल आया, जिसके बाद फिल्मों के लिये उन्होंने अपनी फीस 100 करोड़ रुपये कर दी.