scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

हनी सिंह पर वाइफ ने लगाया डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप, पहले भी कंट्रोवर्सी में आया है रैपर का नाम

हनी सिंह
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हनी सिंह एक ट्रेंड सेटर माने जाते हैं. उन्होंने ही फिल्म इंडस्ट्री में रैप को एक अलग दिशा दी. उनके चाहने वाले भी करोड़ों में हैं. उनके गानों पर करोड़ों में व्यूज आते हैं और कई सारे सुपरहिट सॉन्ग्स हनी सिंह के नाम रहे हैं. मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि सिंगर हमेशा से कंट्रोवर्सी के घेरे में भी रहे हैं.

हनी सिंह
  • 2/9

अब एक बार फिर से हनी सिंह एक कंट्रोवर्सी में फंसते नजर आ रहे हैं. सिंगर पर उनकी वाइफ शालिनी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. शालिनी ने अब कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. शालिनी ने हनी सिंह पर 'द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट' के तहत याचिका दायर कर दी है. आइये जानते हैं अपने करियर के दौरान कब और कैसे हनी सिंह कंट्रोवर्सी के घेरे में आए. 
 

शाहरुख खान
  • 3/9

शाहरुख खान से मतभेद-

यूं तो शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे कूल एक्टर्स में से एक हैं मगर उनके गुस्से से भी सभी वाकिफ हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान और हनी सिंह के बीच एक बार गर्मा-गर्मी हो गई थी. शाहरुख ने इस दौरान हनी सिंह को थप्पड़ भी जड़ दिया था. ये मामला SLAM! Tour 2014 का है. हालांकि हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में इससे साफ इंकार करते हुए कहा था कि- ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और ये सिर्फ अफवाहें हैं. मेरे बुरे वक्त में जिन कुछ लोगों ने मेरी मदद की उसमें भूषण कुमार और शाहरुख खान भी शामिल थे. शाहरुख एक शानदार शख्सियत हैं.  

Advertisement
हनी सिंह
  • 4/9

जब 18 महीने रिहैबिलिटेशन में गुजारे

हनी सिंह ने जब बॉलीवुड में शुरुआत की थी तब उन्होंने नई ऊंचाइयां छूई थीं. मगर जितनी तेजी से वे ऊंचाइयों पर चढ़े उतनी ही तेजी से उनके सितारे गर्दिश में चले गए. हनी सिंह नाम जैसे इंडस्ट्री से गायब ही हो गया. मगर ये सिंगर का बुरा वक्त था. उस दौरान तरह-तरह की अफवाहों के बीच सिंगर जसबीर जस्सी ने कहा था कि- 'वही स्ट्राएड्स वगैरह. बहुत बीमार था वो. जब मैं उनसे रिहैब में मिला था चंडीगढ़ में तब मैंने ये महसूस किया था.' 
 

हनी सिंह
  • 5/9

मगर जब हनी सिंह से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इस बात से भी साफ तौर पर इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि- मैं नोएडा के अपने घर में था और बस बुरे वक्त से गुजर रहा था. पिछले 18 महीने मेरे जीवन के सबसे खराब दिन थे. ऐसी अफवाहें थीं कि मैं रिहैब में हूं मगर मैं नोएडा में था. मैं बस किसी से बात करने की स्टेट में नहीं था और रेस्ट कर रहा था. 

हनी सिंह
  • 6/9

जब हनी सिंह की लिरिक्स पर लगा था बैन

हनी सिंह अपने रैप सॉन्ग्स की लिरिक्स को लेकर भी काफी कंट्रोवर्सी में रहे हैं. साल 2018 में उनके गाने Makhna पर भी बैन लगा दिया गया था. पंजाब स्टेट वुमन कमीशन चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने इस गाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्हें गाने के लिरिक्स के कुछ पार्ट से आपत्ती थी. 
 

हनी सिंह
  • 7/9

अक्षय कुमार के लिए गाया गाना मगर फंस गए कंट्रोवर्सी में

हनी सिंह ने बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म बेबी में पार्टी ऑल नाइट गाना गाया था जो बहुत हिट भी साबित हुआ था. इस गाने में कई सारे वल्गर वर्ड्स थे जिन्हें हटाने की मांग की जा रही थी. प्रोड्यूसर्स ने बाद में इस बात की पुष्टि की थी कि गाने में जितने भी वल्गर वर्ड्स हैं उन्हें म्यूट कर दिया गया है. हालांकि बात तब तक नहीं बन पाई थी जब गाने से वल्गर वर्ड्स निकाल नहीं दिए गए थे. उसके बाद ही फिल्म भी रिलीज हो सकी थी.

हनी सिंह
  • 8/9

जब रैपर बादशाह से हुई हनी सिंह की तकरार

हनी और बादशाह ने साथ में कई सारे सुपरहिट गाने दिए हैं. मगर दोनों के बीच आपसी मनमुटाव की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. पिछले साल ही ये खबर सुनने में आई थी कि दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई और दिल्ली की पार्टी में दोनों आपस में भिड़ भी गए. रिपोर्ट्स में आया था कि हनी सिंह ने खुद को रोल्स रॉएस से कंपेयर कर दिया था और बादशाह को नैनो कार से. इसके बाद से ही दोनों के बीच बहस बढ़ गई थी. 

हनी सिंह
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @yoyohoneysingh
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement