बॉलीवुड में कई सारी फॉरेन एक्ट्रेस अपना भाग्य आजमाने आती हैं. कुछ एक्ट्रेस तो बॉलीवुड में लंबा सफर तय करती हैं मगर कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी होती हैं जिनका बॉलीवुड करियर एक-दो फिल्मों तक ही सीमित रह जाता है. वे इसे आगे नहीं बढ़ाती. इसी में से एक नाम है एक्ट्रेस बारबरा मोरी का.
बारबरा मोरी ने ऋतिक कोशन और कंगना रनौत की फिल्म काइट्स से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. मगर इसके बाद वे किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं. हालांकि वे मैक्सिकन फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
फिल्म काइट्स को रिलीज हुए आज 11 साल बीत चुके हैं. फिल्म में बारबरा और ऋतिक के अलावा कंगना रनौत भी थीं. आइए इस मौके पर जानते हैं कि ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करने वाली ये मैक्सिकन एक्ट्रेस आज कहां है और क्या कर रही है.
एक्ट्रेस बारबरा मोरी का जन्म 2 फरवरी, 1978 में Uruguay में हुआ था. एक्ट्रेस साल 1996 में Sergio Mayer संग रिलेशनशिप में रही थीं. इस रिलेशनशिप से उन्हें Sergio Mayer Mori नाम का एक एक बेटा है.
अब बेटा बड़ा हो गया है और उसकी एक डॉटर भी है जिसका नाम मिला है. मिला अभी 6 साल की है. इस तरह से काइट फिल्म की एक्ट्रेस बारबरा मोरी 38 साल की उम्र में ही दादी भी बन चुकी हैं. एक्ट्रेस फिलहाल 43 साल की हैं.
इस रिलेशनशिप से अलग एक्ट्रेस ने साल 2016 में बास्केटबॉल प्लेयर Kenneth Ray Sigman से शादी की थी. मगर शादी के एक साल बाद ही साल 2017 में उनका तलाक हो गया था.
बारबरा मोरी के करियर की बात करें तो काइट्स फिल्म के अलावा वे साल 2005 में माए ब्रदर्स वाइफ, साल 2008 में Violanchelo, साल 2008 में ही इनसिग्निफिकेंट थिंग्स, साल 2014 में कान्टफ्लास और साल 2016 में Treintona, soltera y fantástica जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वे अपने बेटे और ग्रैंडडॉटर के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.