बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जैसे-जैसे बड़े हो रहे हैं वे ठीक वैसे ही लग रहे हैं जैसे सैफ अली खान अपने अर्ली 20s में लगा करते थे. इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी तस्वीरें भी फैन्स का दिल जीतती रहती हैं.
वैसे तैमूर की क्यूटनेस की चर्चा से कहीं ज्यादा इन दिनों इब्राहिम की दिवाली तस्वीर है. जिसे देखकर उनके लिए शादी के प्रस्ताव आने लगे हैं. फिल्मों में आने से पहले ही इब्राहिम अली खान स्टार बन गए हैं. उनकी अपनी भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इब्राहिम अली खान ने दिवाली के मौके पर अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसे देख फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं.
इब्राहिम की इस दिवाली तस्वीर पर लड़कियां उनके सामने शादी का प्रस्ताव भी रखती नजर आ रही हैं. कई सारी लड़कियां कमेंट में मैरी मी लिख रही हैं.
तस्वीर में इब्राहिम अली खान एथनिक वियर में नजर आ रहे हैं. उनका ट्रेडिशनल लुक परफेक्ट नजर आ रहा है. एक्टर पर कुर्ता पायजामा जंच रहा है. एक शख्स ने कमेंट में लिखा- क्या आपका चेहरा mc Donald's से है, क्योंकि आई एम लविंग इट.
इब्राहिम अली खान अपनी बहन सारा अली खान के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. हाल ही में भाईदूज के मौके पर सारा अली खान ने इब्राहिम संग फोटोज शेयर की थीं और कैप्शन में मेंशन किया था कि वे इब्राहिम को बहुत मिस कर रही हैं.
इब्राहिम की बात करें तो वे अमृता सिंह और सैफ अली खान के लड़के हैं. अभी वे फिलहाल फिल्मों में काम करने के बारे में तो ज्यादा नहीं सोच रहे हैं मगर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि भविष्य में वे अपनी बहन के नक्शे कदम पर चल बॉलीलुड में एंट्री मार सकते हैं.
इब्राहिम सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस फोटोज शेयर करते रहते हैं. लड़कियों के बीच उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.