scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

बॉलीवुड में फैमिली ड्रामा मूवीज का रहा है दबदबा, इन 10 फिल्मों ने लोगों के दिल में बनाई अलग जगह

हम आपके हैं कौन
  • 1/10

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक लंबे समय तक फैमिली ड्रामा फिल्मों का दबदबा रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री को फैमिली ड्रामा फिल्मों से अलग कर के देखा ही नहीं जा सकता. एंटरटेनमेंट से भरपूर ये फिल्मों दशकों से फैंस का खूब एंटरटेनमेंट करती नजर आई हैं. आज दुनियाभर में इंटरनेशनल फैमिली डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर बता रहे हैं बॉलीवुड की कुछ सबसे चर्चित पैमिली ड्रामा मूवीज के बारे में. 

हम आपके हैं कौन-  

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को तो इस फिल्म में पसंद किया ही गया था साथ ही इस फैमिली ड्रामा फिल्म में सभी कैरेक्टर्स लोगों के पसंदीदा रहे थे. सही मायने में एक फैमिली क्या होती है रिलेशन्स क्या होते हैं उनकी कद्र कैसे की जाती है ये सब ड्रामैटिक अंदाज में इस फिल्म में देखने को मिले थे. 

हम साथ साथ हैं
  • 2/10

हम साथ साथ हैं - सूरज बड़जात्या  के निर्देशन में बनी फिल्म हम साथ-साथ हैं को भला कौन भूल सकता हैं. परिवार में प्यार मोहब्बत अगर मूल आधार है तो छोटे-मोटे मनमुटाव चंद मिनटों में दूर हो जाते हैं. फिल्म को आज भी बहुत पसंद किया जाता है. 

बागबान
  • 3/10

बागबान- बागबान फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर में एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. फिल्म में वे इतनी बड़ी स्टार कास्ट के होने के बाद भी लीड रोल में थे. फिल्म समाज का एक आइना थी और समाज में रहने वाले लोगों के लिए एक सबक भी थी. आज भी फिल्म के कुछ सीन्स ऐसे हैं जिन्हें देख आंखें भर ही जाती हैं.

Advertisement
वक्त
  • 4/10

वक्त- वक्त मूवी अपने समय की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म थी. इस मूवी में बलराज साहनी, अचला सचदेव, सुनील दत्त, राज कुमार, शशि कपूर, साधना और शर्मिला टैगोर जैसे कलाकार शामिल थे. फिल्म एक परिवार के बिछड़ने और मिलने की कहानी थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. 

अपने
  • 5/10

अपने-  बॉलीवुड का रियल देओल परिवार इस फिल्म में सुनहरे पर्दे पर नजर आया था. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जो रिवेंज पर बेस्ड थी. फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल के अलावा किरण खेर, कटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी, विक्टर बनर्जी और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार शामिल थे. 

अमर अकबर एंटनी
  • 6/10

अमर अकबर एंटनी- आज भी अगर 70s की ये फिल्म टीवी पर आ जाए तो दर्शक बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर की तिकड़ी नजर आई थी. ड्रामा, इमोशन्स और सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म खूब पसंद की गई थी. इसके गाने भी सुपरहिट थे. 

कभी खुशी कभी गम
  • 7/10

कभी खुशी कभी गम-  धर्मा प्रोडक्शंंस की इस फिल्म के साथ तो फैंस की ढेर सारी यादें जुड़ी हैं. फिल्म अपने समय की ब्लॉकबस्टर रही है और इस फिल्म से लंबे समय बाद अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की ऑनस्क्रीन जोड़ी नजर आई थी. इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, काजोल, फरीदा जलाल, जॉनी लीवर समेत कई सारे स्टार्स नजर आए थे. 

चोरी चोरी चुपके चुपके
  • 8/10

चोरी चोरी चुपके चुपके-  इस फिल्म में सलमान खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी नजर आई थी. साथ ही इस फिल्म में प्रीति जिंटा के भी रोल को काफी पसंद किया गया था. वे इस मूवी में सरोगेट मदर के रोल में थीं. शायद उस समय तक इस रोल को प्रीति जिंटा से पहले किसी भी एक्ट्रेस ने नहीं प्ले किया था. अपने आप में ये बहुत बड़ी बात थी. फिल्म में प्रेम चोपड़ा और अमरीश पुरी भी अहम रोल में थे. 

हलचल
  • 9/10

हलचल -  हलचल एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा फिल्म थी. ऐसी फिल्मों को देखना का मजा ही कुछ और होता है. फिल्म केयॉस से भरपूर थी और अपने टाइटल को पूरी तरह से जस्टिफाई करती नजर आई थी. फिल्म में अक्षय खन्ना और करीना कपूर के अलावा परेश रावल, अमरीश पुरी, जौकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, अरबाज खान, मनोज जोशी, शक्ति कपूर, शरद खेलकर और असरानी समेत कई सारे स्टार्स शामिल थे.

Advertisement
विवाह
  • 10/10

विवाह- विवाह शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म थी. इसमें आलोक नाथ, अनुपम खेर, समीर सोनी, मनोज जोशी, लता साबरवाल, मोहनीश बहल, अमृता प्रकाश और सीमा विश्वास समेत कई सारे स्टार्स मौजूद थे. 

Advertisement
Advertisement