बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha gupta) के बारे में आप लोग रोज ही कुछ ना कुछ सुनते रहते हैं. पर क्या आपको पता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक ईशा गुप्ता (Isha Gupta) है. जानकर शॉक लगा क्या? पर ये सच है.
बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री की ईशा गुप्ता का नाम सेम है, लेकिन दोनों एक्ट्रेसेस के नाम की स्पेलिंग में फर्क है. वहीं अगर स्टाइल की बात करें, तो भोजपुरी सिनेमा की ईशा, 'आश्रम 3' की ईशा से कुछ कम नहीं हैं.
भोजपुरी सिनेमा की सिजलिंग एक्ट्रेस ईशा रितेश पांडे के साथ म्यूजिक वीडियो '18+' में नजर आ चुकी हैं. इस म्यूजिक वीडियो से ईशा गुप्ता को काफी लोकप्रियता मिली और हर जगह उनके नाम की चर्चा होने लगी.
रियल लाइफ में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता काफी ग्लैमरस और खूबसूरत हैं. सोशल मीडिया पर मौजूद एक्ट्रेस की फोटोज चीख-चीख कर उनके स्टाइल स्टेटमेंट की गवाही दे रही हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वालीं ईशा गुप्ता हिमाचल की रहने वाली हैं. भोजपुरी म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनने से पहले ईशा गुप्ता पंजाबी टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं. उनके करियर की शुरुआत पंजाबी म्यूजिक थी.
ईशा गुप्ता पंजाबी टीवी शो 'विलायती भाभी' में एमिली के किरदार में भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. म्यूजिक वीडियो, टेलीविजन शोज के अलावा ईशा गुप्ता एक फैशन इन्फ्लुएंसर भी हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ-साथ ईशा गुप्ता 2017 में मिस फेयरनस क्वीन मिस हिमाचल की विनर भी रह चुकी हैं. ईशा गुप्ता जिस रफ्तार से करियर में आगे बढ़ रही हैं. उसे देख कर लगता है कि वो दिन दूर नहीं जब वो हिंदी टीवी शोज और फिल्म का हिस्सा होंगी. आपको भी ऐसा लगता है क्या?