अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज की खूबसूरती की दुनिया कायल है. जेनिफर लोपेज खूबसूरत होने के साथ बेहद बोल्ड और अट्रैक्टिव भी हैं. जेनिफर के सिजलिंग फोटोज इंटरनेट का टेंपरेचर हाई रखते हैं.
खूबसूरत दिखने के लिए जहां कई स्टार्स मेकअप का सहारा लेते हैं, तो जेनिफर लोपेज को इसकी जरूरत ही नहीं है, क्योंकि वो बिना मेकअप के भी इतनी खूबसूरत लगती हैं कि देखने वाले की धड़कनें तेज हो जाएं. एक्ट्रेस ने अब अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी स्कीनकेयर रूटीन फैंस संग शेयर की है.
आप भी अगर जेनिफर लोपेज की तरह ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन चाहती हैं तो बस इस खबर को पूरा पढ़िए और आप भी एक्ट्रेस का स्कीनकेयर रूटीन फॉलो करके अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा पाएंगी.
52 वर्षीय जेनिफर अपने नए वीडियो में नो मेकअप लुक को भी बहुत कॉन्फिडेंट के साथ फ्लॉन्ट कर रही हैं. अपनी नेचुरल स्कीन को फ्लॉन्ट करते हुए जेनिफर वीडियो में कहती हैं- कोई स्पेशल लाइटिंग या फिल्टर का इस्तेमाल नहीं किया है. ये सिर्फ मॉर्निंग लाइट है. ये मेरा चेहरा है.
जेनिफर अपने वीडियो में अच्छे एटीट्यूड की अहमियत भी बता रही है. वे बताती हैं कि वो अपने दिन की शुरुआत पॉजिटिविटी के साथ करती हैं.
अपनी स्कीन केयर रूटीन के बारे में बात करते हुए जेनिफर कहती हैं- गुड मॉर्निंग, मैं अभी शॉवर लेकर आई हूं और मैंने क्लींजर से अपना फेस वॉश किया है. आप देख सकते हैं कि मैंने कोई मेकअप नहीं किया है.
जेनिफर अपने खुद के JLO ब्यूटी ब्रांड का क्लींजर यूज करती हैं. इस क्लींजर की कीमत $38 है, तो भारतीय करेंसी के हिसाब से 2,886 रुपये का है. इसके बाद वो इसी ब्रांड का 'That JLO Glow' सीरम चेहरे पर लगाती हैं, इस सीरम की कीमत $79 है, जो इंडियन प्राइज के हिसाब से 5,999 का है. जेनिफर कहती हैं- ये चेहरे के लिए विटामिन्स हैं. मैं इसी तरह सोचती हूं कि मुझे मॉर्निंग में अपने विटामिन्स लेने हैं.
जेनिफर ने कहा- पहले अपने माइंड और आत्मा को अफर्मेशन से फीड करती हूं. मैं इस दौरान मोबाइल नहीं देखती हूं. मैं सिर्फ खुद को सही दिन के लिए सही विचारों के साथ तैयार करती हूं. पॉजिटिव रहती हूं.
इसके बाद जेनिफर सनस्क्रीन लगाती हैं. वह कहती हैं- सनस्क्रीन बहुत ज्यादा जरूरी होता है और मैं जब अपने 19s-20s में थी, तब से ये मेरे ब्यूटी सीक्रेट्स में से एक रहा है. जब आप बेबी होते हैं तो आपकी मॉम आपको सन बर्न से बचाने के लिए इसे लगाती हैं और मैंने आगे जाकर इसे लगाना जारी रखा. ये मेरे लिए गेम चेंजर साबित हुआ है.
जेनिफर ने बताया की सनस्क्रीन को रेगुलर यूज करने पर उन्हें सन डैमेज से बचाव मिला है. सन स्क्रीन लगाने के बाद जेनिफर आंखों के नीच एक्स्ट्रा आई क्रीम लगाती हैं.
(Photo credit- Jennifer Lopez Instagram)