साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए 25 मार्च का दिन किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं. आखिर उनके चहेते एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR जो रिलीज हुई है. मूवी देखने के बाद पब्लिक और क्रिटिक्स ने जूनियर एनटीआर की तारीफों के पुल बांधे हैं. एक्टर को फिल्म की जान बताया है. इसलिए RRR को मिस करना बड़ी गलती होगी.
अगर आपने RRR देख ली है तो आप जूनियर एनटीआर के अब तक फैन बन गए होंगे, अगर फिल्म नहीं देखी है तो उसे देखने से पहले हमारी रिपोर्ट पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि हम बता रहे हैं जूनियर एनटीआर की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में. जिन्हें आप आसानी से घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. एक्टर की ये टॉप रेटेड मूवीज को देख गारंटी है कि आप Jr NTR की तारीफों के पुल बांधेंगे.
Ramayanam
जूनियर एनटीआर ने अपना करियर 1996 में बतौर चाइल्ड एक्टर शुरू किया था. इस फिल्म का टाइटल Ramayanam था. इस तेलुगू फिल्म को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. जूनियर एनटीआर ने मूवी में भगवान राम का रोल प्ले किया था. जैसा कि फिल्म का टाइटल बताता है इसकी कहानी रामायण पर बेस्ड थी.
जय लव कुश
एक्शन ड्रामा फिल्म जय लव कुश में जूनियर एनटीआर ट्रिपल रोल में दिखे थे. इस मूवी ने एक्टर को उनकी वर्सेटैलिटी दिखाने का मौका दिया था. मूवी ब्लॉकबस्टर रही. ये फिल्म Zee5 पर मौजूद है. इसे केएस रविंद्र ने डायरेक्ट किया था. मूवी ने वर्ल्डवाइड 130 करोड़ कमाए थे.
Janatha Garage
जूनियर एनटीआर, मोहनलाल और समांथा की फिल्म जनता गैराज मस्च वॉच मूवी है. ये फिल्म उस साल की हाईएस्ट ग्रोसिंग तेलुगू फिल्म रही थी. इसे 2 नेशनल अवॉर्ड, 7 नंदी अवॉर्ड मिले थे. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है.
टेंपर
आपने रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा तो देखी ही होगी. कम लोग जानते हैं कि ये मूवी जूनियर एनटीआर की फिल्म टेंपर की हिंदी रीमेक है. इसे पुरी जगन्नाथ ने बनाया था. इसे MX Player पर देखा जा सकता है. फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल रही थी.
Simhadri
जूनियर एनटीआर और राजामौली ने फिल्म आरआरआर से पहले भी कई फिल्मों में साथ काम किया है. इन्हीं में से एक फिल्म है Simhadri.जो ब्लॉकबस्टर रही थी. आप जूनियर एनटीआर की ये फिल्म MX Player पर देख सकते हैं.
Aravinda Sametha Veera Raghava
साल 2018 में जूनियर एनटीआर ने फिल्म Aravinda Sametha Veera Raghava की थी. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. IMDb पर फिल्म की 7.8 रेटिंग की है. इसे आप Zee5 पर कभी भी देख सकते हैं.
Nannaku Prematho
2016 में रिलीज हुई फिल्म Nannaku Prematho को सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. इसमें जूनियर एनटीआर के साथ रकुल प्रीत सिंह नजर आई थीं. ये मूवी MX Player पर देखी जा सकती है.