काजल अग्रवाल को बॉलीवुड में सिंघम फिल्म में काम करने के लिए जाना जाता है. फिल्म में वे अजय देवगन के अपोजिट नजर आई थीं. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया गया था. इसके अलावा साउथ सिनेमा में एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
काजल अग्रवाल साल 2020 में अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहीं. एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की. एक्ट्रेस के 36वें जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं गौतम संग उनकी रिलेशनशिप, बॉन्डिंग और दिलचस्प लव स्टोरी से जुड़े कुछ किस्से.
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए साल 2010 में हुई थी. काजल ने कहा था कि- 'हमने 3 साल डेट किया और 7 साल हम एक दूसरे के अच्छे दोस्त बनकर रहे.'
दोनों के साल 2020 में शादी करने की वजह भी बेहद दिलचस्प रही. दोनों एक दूसरे संग 10 साल से साथ रह रहे थे मगर लॉकडाउन लगने के बाद से दोनों का मिलना कम हो गया. दोनों को एक-दूसरे की कमी खलने लगी.
दोनों कभी-कभी ग्रॉसरी शॉप में या मॉल में मिलते. काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लॉकडाउन फेज में हम एक ग्रॉसरी शॉप में मास्क लगाए हुए एक दूसरे की झलक भर से संतुष्ट नहीं थे. इस दूरी ने हमें ये एहसास दिलाया कि अब शादी कर लेनी चाहिए.
काजल कहती हैं कि उनके हसबेंड गौतम बिल्कुल भी फिल्मीं नहीं हैं और उनकी ये बात काजल को सबसे अच्छी लगती है. यहां तक की गौतम ने काजल को प्रपोज भी नॉन फिल्मी स्टाइल में किया था.
काजल ने कहा कि- वे बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं. और एक तरह से ये ठीक भी है. गौतम ने मुझे नॉन फिल्मी स्टाइल में प्रपोज किया था. ये बस एक बातचीत मात्र था जिसमें उन्होंने मुझे लेकर अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की थी और फ्यूचर प्लान्स के बारे में बातें की थीं.
बता दें कि अक्टूबर 2020 में काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने दिल्ली में एक सादे समारोह के दौरान शादी कर ली. शादी में कोविड नियमों के तहत काफी कम लोगों ने शिरकत की और सभी ने प्रोटोकॉल्स का पालन किया. मास्क लगाए हुए भी काजल और गौतम की तस्वीर वायरल हुई थी.