scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

हनीमून ट्रिप से काजल ने शेयर की फोटोज, दिखी शानदार बॉन्डिंग

गौतम संग काजल
  • 1/8

शादी के बाद अब एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हनीमून ट्रिप पर हैं. वे हसबेंड गौतम किचलू संग मालदीव के खूबसूरत नजारों के बीच एंजॉय कर रही हैं. काजल ने हनीमून ट्रिप से फोटोज भी शेयर करनी शुरू कर दी हैं.

काजल अग्रवाल
  • 2/8

हाल ही में काजल ने समंदर किनारे से अपनी और गौतम की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की. रेड आउटफिट में काजल अग्रवाल हमेशा की तरह काफी खूबसूरत नजर आईं.

काजल अग्रवाल
  • 3/8

इसके अलावा काजल ने कई सारे पोज में फोटोज खिंचवाईं. हैट पहने और चश्मा लगाए काजल का गेटअप एकदम परफेक्ट लगा. एक्ट्रेस ने कैप्शन के जरिए ये बताया कि वे इस जगह को कितना पसंद कर रही हैं.

Advertisement
गैतम किचलू
  • 4/8

गौतम  किचलू ने भी शानदार लोकेशन के बीच खड़े होकर एक फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जरूरी एहतियात बरतते हुए सफर कर पाने के लिए आभारी हूं. धीरे-धीरे हम नॉर्मल की तरफ बढ़ रहे हैं. खूबसूरत जगहों के प्रति मेरा लगाव जारी है'.

काजल अग्रवाल
  • 5/8


बता दें कि इससे पहले काजल ने पासपोर्ट की फोटोज शेयर कर लिखा था- 'जाने के लिए तैयार'. काजल अपने जीवन के इस नए फेज को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं.

काजल और गौतम
  • 6/8

काजल और गौतम ने 30 अक्टूबर को मुंबई स्थ‍ित ताज होटल में शादी की. शादी में करीबियों और खास मेहमानों को ही शामिल किया गया. कुछ गेस्ट्स शादी में पहुंचे और कुछ ने इसे वर्चुअली अटेंड किया.

काजल संग गौतम
  • 7/8

शादी के बाद काजल ने अपने सरनेम के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें अपने सरनेम का उच्चाहरण काफी पसंद है. वे हर चीज के लिए अभी यूस्ड टू हो रही हैं. 

काजल संग गौतम
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @kitchlug, @kajalaggarwalofficial
 

Advertisement
Advertisement