काजल अग्रवाल शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं. शादी के बाद काजल ने अपना पहला करवा चौथ पति संग सेलिब्रेट किया. अब काजल ने इंस्टा पर पति गौतम किचलू संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें गौतम और काजल की शानदार केमिस्ट्री नजर आती है.
काजल अग्रवाल ने पति संग रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में दोनों एकसाथ परफेक्ट लग रहे हैं. कपल का ये लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दोनों की केमिस्ट्री देखती ही बनती है.
तस्वीरों में काजल जहां लाइट पिंक कलर के सूट में स्टनिंग लग रही हैं. वहीं गौतम ने स्काई ब्लू कलर का कुर्ता-पायजामा पहना है. काजल की इन तस्वीरों पर फैंस ने कमेंट करते हुए ब्यूटीफुल कपल का टैग दिया है.
काजल अग्रवाल तस्वीरों में चूड़ा और मंगलसूत्र पहने दिख रही हैं. उनकी शादी की मेहंदी अभी तक रची हुई है. कानों में हैवी ईयरिंग्स काजल के लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं.
काजल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिल वाले इमोजी बनाए हैं. काजल और गौतम की जोड़ी फैंस की फेवरेट बनी हुई है. दोनों की ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
काजल अग्रवाल शादी के दिन बेहद खूबसूरत लग रही थीं. काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग शादी की थी. कोरोना की वजह से काजल की शादी काफी प्राइवेट रही थी.
काजल जहां साउथ फिल्मों की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. वहीं उनके पति गौतम किचलू पेशे से एक एंटरप्रेन्योर हैं. वे डिस्सर्न लिविंग डिलजाइन शॉप के फाउंडर और एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. गौतम की कंपनी फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स जैसी चीजें सेल करती है.