scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

अपने किड्स यश-रूही को लेकर करण जौहर को किस बात का रहता है डर? बताया

करण जौहर
  • 1/8

बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर इन दिनों छोटे पर्दे पर वापसी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वे बिग बॉस 15 में होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे. अब धीरे-धीरे शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं. शो जल्द ही शुरू किया जाएगा. 

यश और रूही
  • 2/8

इसके अलावा करण जौहर पर्सनल लाइफ में अपने क्यूट ट्विन्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनकी प्यारी फोटोज और फनी वीडियोज करण जौहर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. इन वीडियोज में फादर और किड्स की शानदार बॉन्डिंग नजर आती है और सोशल मीडिया पर ये खूब वायरल भी होते हैं. 

यश और रूही
  • 3/8

करण जौहर खूब अच्छी तरह से अपने दोनों बच्चों की देखभाल करते हैं. मगर उन्हें अपने बच्चों को लेकर डर और चिंता भी सताती है. हालिया इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया कि उन्हें अपने बच्चों को लेकर किस बात का सबसे ज्यादा डर लगा रहता है.

Advertisement
बच्चों संग करण जौहर
  • 4/8

करण ने कहा कि- अपने बच्चों से दूर रहना मेरा सबसे बड़ा डर है. वे मेरी खुशियों का खजाना हैं. ज्यादा देर तक जब मैं उनके बिना रहता हूं तो ऐसा लगता है कि जैसे मैं जी नहीं पाऊंगा. 

यश और रूही
  • 5/8

बता दें कि करण जौहर सोशल मीडिया के जरिए अपने दोनों बेटों संग ढेर सारे वीडियोज शेयर करते हैं. कभी वे उनके साथ ब्रेकफास्ट करते नजर आते हैं कभी उनके साथ खेलते नजर आते हैं तो कभी उनकी क्यूट एक्टिविटीज को कैप्चर करते नजर आते हैं. 

करण जौहर की मां हीरू संग यश और रूही
  • 6/8

करण जौहर की मां हीरू जौहर भी इस दौरान साथ में दिखाई देती हैं. लॉकडाउन फेज में तो करण जौहर अपने बच्चों संग रोज सीरीज ऑफ वीडियो शेयर करते थे और बच्चों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते थे. 

बच्चों संग करण जौहर
  • 7/8

अब करण जौहर नई भूमिका में नजर आने जा रहे हैं. वे पहली बार बिगबॉस में होस्ट की भूमिका में नजर आने जा रहे हैं. इसे लेकर वे काफी एक्साइटेड भी हैं. वो बात अलग है कि सलमान खान फैंस उन्हें ही होस्ट की भूमिका में देखना चाहते हैं. सलमान खान फिर से होस्ट भी भूमिका में नजर आने लग जाएंगे जब ओटीटी से हट कर टीवी पर शो ऑनएयर होने लग जाएगा. 

यश और रूही
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @karanjohar

Advertisement
Advertisement