साउथ के रॉकिंग स्टार यश की फिल्में तो आपने देखी ही होंगी. बाकी मूवीज नहीं भी देखी तो KGF तो जरूर देखी होगी. केजीएफ चैप्टर 1 से स्क्रीन पर आग लगाने के बाद यश एक बार फिर एक्शन एंटरटेनर से धूम मचाने को तैयार हैं. केजीएफ चैप्टर 2 अगले महीने 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है. यश के पावर पैक्ड एक्शन से भरपूर ये इंटेंस ड्रामा फिर से बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा सकती है.
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार यश के लिए सफलता के इस मुकाम पर पहुंचना इतना आसान नहीं रहा. सक्सेसफुल बनने के लिए यश ने कड़ी मेहनत की है. तब जाकर KGF फिल्म की बदौलत वे पैन इंडिया स्टार बन पाए. इस रिपोर्ट में बता रहे कैसे एक मिडिल क्लास फैमिली से आए यश ने स्टारडम हासिल की.
यश का रियल नाम नवीन कुमार गौड़ा है. वे अपने स्टेज नेम यश से पॉपुलर हैं. कर्नाटक के हसन जिले में स्थित Boovanahalli गांव में मिडिल क्लास फैमिली में यश का जन्म हुआ था. उनके पिता ट्रांसपोर्ट सर्विस में काम करते थे. वे BMTC ट्रांसपोर्ट सर्विस में ड्राइवर रहे. खबरों की मानें तो यश के पिता अभी भी बस ड्राइवर हैं, जबकि उनका बेटा इतना बड़ा स्टार है.
यश की मां हाउसवाइफ हैं. यश का बचपन मैसूर में बीता. वहीं उन्होंने महाजना एजुकेशन सोसायटी से प्री यूनिवर्सिटी कोर्स किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद यश ने Benaka drama troupe ज्वॉइन किया.
यश ने अपना एक्टिंग करियर 2005 में टीवी सीरियल Nanda Gokula से शुरू किया था. इसके बाद वे Malebillu "muktha" और Preeti Illada Mele जैसे कई शोज में दिखे. शुरुआत में यश ने अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया. वे छोटे मोटे रोल्स में दिखा करते थे.
यश की कमर्शियल सोलो हिट मूवी साल 2010 में आई थी. फिल्म का नाम Modalasala था. इसके बाद मानो उनका करियर चमकने लगा. वे फिल्म राजाधनी में नजर आए, इसको अच्छे रिव्यू मिले. उनकी परफॉर्मेंस की भी तारीफ हुई. इसी साल उनकी फिल्म Kirataka आई. जिसे कमर्शियल सक्सेस मिली.
यश की हिट मूवीज में लकी, जानू, ड्रामा, गुगली, Mr. and Mrs. Ramachari, मास्टरपीस जैसी मूवी शामिल रहीं. बैक टू बैक हिट मूवीज ने यश को सैंडलवुड का हाईएस्ट पेड एक्टर बना दिया. उनकी फिल्में सफलता की गारंटी माने जानी लगीं.
यश की किस्मत में इतनी शोहरत काफी नहीं थी, उन्हें तो और भी सक्सेस मिलनी थी. फिर साल 2018 में यश की फिल्म आई केजीएफ, इस मूवी ने गदर काट दिया. देखते ही देखते यश पूरे देश के फेवरेट स्टार बन गए. रॉकी बनकर यश ने वाहवाही लूटी. बड़े बजट की बड़ी फिल्म केजीएफ कन्नड़ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी. फिल्म को पैन इंडिया सक्सेस मिली.
फैंस को उम्मीद है कि यश की सफलता का ग्राफ केजीएफ चैप्टर 2 के बाद से और ऊंचाइयों पर पहुंचने वाला है. खबरों के मुताबिक, यश एक फिल्म के 15 करोड़ चार्ज करते हैं. अब यश की मेहनत, टैलेंट और स्टारडम देखें तो उनकी ये फीस जायज भी लगती है.
यश ने पूर्व कन्नड़ एक्ट्रेस राधिका पंडित से शादी की है. लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. 9 दिसंबर 2016 को उनकी शादी हुई. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. राधिका और यश पहली बार टेली सीरियल नंदा गोकुल में मिले थे. इसके बाद उन्होंने डेटिंग की. वे कई फिल्मों में साथ भी नजर आए हैं. यश से शादी के बाद राधिका ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. उन्होंने पर्सनल लाइफ पर फोकस करने का फैसला किया.
PHOTOS: Yash Instagram