scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

कौन हैं Khesari Lal Yadav की एक्ट्रेस Meghashree? साउथ सिनेमा के बाद भोजपुरी में दिखाएंगी जलवा

खेसारी लाल यादव, मेघाश्री
  • 1/8

आज कल खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी अपकमिंग फिल्म 'बोल राधा बोल' (Bol Radha Bol) को लेकर हेडलाइंस में छाये हुए हैं. अब जब बात खेसारी लाल की होगी, तो उनकी को-एक्ट्रेस मेघाश्री (Meghashree) का जिक्र होना लाजमी है.

मेघाश्री
  • 2/8

फिल्म 'बोल राधा बोल' को लेकर इन दिनों मेघाश्री की भी काफी बाते हो रही हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के लिये मेघाश्री एक नया चेहरा है. इसलिये फिल्म देखने से पहले खेसारी लाल यादव की एक्ट्रेस के बारे में भी जान लेते हैं.

मेघाश्री
  • 3/8

मेघाश्री भोजपुरी इंडस्ट्री के लिये भले ही एक नया चेहरा हैं. पर वो साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. एक्टर होने के साथ-साथ मेघा एक एक सर्टिफाइड योग ट्रेनर भी हैं. यानी आप मेघा से फिटनेस टिप्स भी ले सकते हैं.

Advertisement
मेघाश्री
  • 4/8

खेसारी लाल यादव की एक्ट्रेस मेघा का जन्म 1997 में कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ था. बचपन से ही मेघाश्री को एक्टिंग से काफी लगाव था. बड़े होने पर उन्होंने अपने सपनों का पीछा किया और 2015 में 'पंचमुखी' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया. 

मेघाश्री
  • 5/8

ओल्ड मॉन्क (Old Monk) और दशरथ (Dasharatha) जैसी फिल्मों में काम करके मेघाश्री ने कन्नड़ फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बना ली. मेघा लगातार मेहनत करती गईं और कामयाबी उनके कदम चूमती रही. 
 

मेघाश्री
  • 6/8

कन्नड़ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद अब मेघाश्री भोजपुरी फिल्मों में अपनी शुरूआत को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं. वो खेसारी लाल यादव के साथ बॉलीवुड फिल्म  'बोल राधा बोल' के भोजपुरी सीक्वल में नजर आने वाली हैं. 

मेघाश्री
  • 7/8

कुछ दिन पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जो फैंस के बीच काफी पॉपुलर भी हुआ. इसके साथ ही कृष्ण-राधा बने खेसारी लाल और मेघाश्री की जोड़ी को भी काफी सराहना मिली. 

मेघाश्री
  • 8/8

Photos: meghashree@official

Advertisement
Advertisement