scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

भोजपुरी स्टार्स का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, Then & Now लुक देख होंगे सरप्राइज

खेसारी लाल यादव
  • 1/9

नाम, पैसा और शोहरत किसी भी इंसान को बदल देता है. यहां बात सिर्फ दिल और दिमाग की नहीं, बल्कि इंसान की पर्सनैलिटी की भी हो रही है. बीते कुछ सालों में हमारे पॉपुलर भोजपुरी स्टार्स में काफी बदलाव आये हैं. 
 

आम्रपाली दुबे
  • 2/9

खेसारी लाल यादव हों या आम्रपाली दुबे. भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने समय के साथ चलने का फैसला लिया और खुद पर काम किया. इसलिये बीते कुछ सालों में इनमें थोड़ा नहीं, बल्कि बहुत बदलाव आया है. 

खेसारी लाल यादव
  • 3/9

सबसे पहले बात करते हैं खेसारी लाल यादव के लुक की. कभी पाई-पाई को मोहताज रहने वाले खेसारी लाल आज इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. समय के साथ वो कितना बदल चुके हैं ये आप उनकी पहले और अबकी तस्वीर को देख कर अंदाजा लगा सकते हैं. 

Advertisement
अक्षरा सिंह
  • 4/9

अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत और पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. अक्षरा सिंह ने ना सिर्फ खुद के काम पर फोकस किया है, बल्कि उन्होंने अपनी ओवर ऑल पर्सनैलिटी पर भी काफी काम किया है. 

आम्रपाली दुबे
  • 5/9

आम्रपाली दुबे भी पहले से बहुत बदल चुकी हैं. कभी एकदम साधारण सी दिखने वाली आम्रपाली आज स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आम्रपाली ने खुद पर कितनी मेहनत की है. ये बताने की जरूरत नहीं है. 

पवन सिंह
  • 6/9

सालों पहले पवन सिंह को देख कर कौन कहता होगा कि ये एक दिन भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना चेहरा बन जायेंगे. पर पवन सिंह ने सबको गलत साबित करके कामयाबी की नई उड़ान भरी. 

निरहुआ
  • 7/9

पहली तस्वीर में निरहुआ को पहचानना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नाममुकिन सा लगता है. अगर उनकी अबकी की फोटो को हटा दिया जाये, तो शायद ही कोई हो जो उन्हें पहचान पायेगा. 
 

मोनालिसा
  • 8/9

मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री की भी बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. मोनालिसा ने यहां तक पहुंचने के लिये कितनी मेहनत की होगी. इसका सबूत आपको उनके पहले की फोटो में दिख गया होगा. 

रवि किशन
  • 9/9

नेता से अभिनेता बने रवि किशन के स्टारडम से हर कोई वाकिफ है. कभी मिट्टी के घर में रहकर जिंदगी गुजारने वाले रवि किशन के बदलाव की फोटो उनके मेहनत की गवाही है.

इन स्टार्स की पुरानी फोटोज देख कर आपको यकीन हो गया होगा कि वक्त के साथ बदलना कितना जरूरी है.

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement