इन दिनों हर ओर खेसारी लाल यादव की 'दो घूंट' गाने की एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की चर्चा है. 'दो घूंट' सॉन्ग में नम्रता मल्ला ने इस कदर अपने हुस्न का जादू चलाया कि लोगों का दिल धक-धक करने लगा.
नम्रता मल्ला एक बहुत अच्छी बेली डांसर हैं, जिस वजह से वो कई बड़े-बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. म्यूजिक वीडियो में अपनी अदायें दिखाने वाली नम्रता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
धीरे-धीरे ही सही, लेकिन नम्रता मल्ला फैंस के दिलों में अपनी जगह बना रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग नम्रता की तस्वीरों और वीडियोज को अच्छा रिसपॉन्स दे रहे हैं.
हाल ही में नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रालेट-डेनिम शॉर्ट्स में तस्वीरें पोस्ट की हैं. ब्लैक कलर के आउटफिट में नम्रता अलग-अलग पोज देती दिखाई दे रही हैं.
ठंडी के मौसम में ब्रालेट-डेनिम शॉर्ट्स में फोटोज शेयर करके नम्रता ने सोशल मीडिया का टेम्प्रेचर हाई कर दिया है. जो भी उनकी तस्वीरों को देख रहा है. बस तारीफ करते नहीं थक रहा.
ब्रालेट-डेनिम शॉर्ट्स के साथ नम्रता ने ब्लैक कलर की जैकेट भी कैरी की है, जो उन पर काफी खिल रही है. नम्रता की नशीली आंखें और किलर अंदाज लोगों को खूब भा रहा है.
ब्रालेट-डेनिम शॉर्ट्स के साथ नम्रता ने कानों में बड़े-बड़े ईयरिंग्स पहने हुए हैं. इसके साथ उन्होंने फेस पर लाइट मेकअप और बालों को खुला रखा है, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं.
नम्रता की तस्वीरें बता रही हैं कि दिन पर दिन उनकी खूबसूरती बढ़ती जा रही है. ये फैंस के प्यार का असर है या कुछ और वो जाने. हम तो बस इतना ही जानते हैं कि आने वाले दिनों में नम्रता की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ने वाली है. है न?