scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Khesari Lal Yadav-Pawan Singh में कौन ज्यादा रईस? जानें भोजपुरी स्टार्स की नेटवर्थ

खेसारी लाल यादव, पवन सिंह
  • 1/10

भोजपुरी इंडस्ट्री पिछले कुछ ही समय में काफी तेजी से आगे बढ़ती नजर आई है. इस सिनेमा के चाहने वाले भी बहुत लोग हैं. इस इंडस्ट्री में मौजूद एक्टर्स के लाखों-करोड़ों में फैन्स हैं. सोशल मीडिया पर भी इन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है. 

पवन सिंह
  • 2/10

इनमें से सबसे पॉपुलर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह हैं. दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों में से कोई भी परिचय का मोहताज नहीं. दोनों के गाने और फिल्मों पर जनता बेहद प्यार लुटाती है. 

पवन सिंह
  • 3/10

फिल्मों में भी इनका काम शानदार और बेहतरीन नजर आता है. पवन सिंह और खेसारी आए दिन अपने म्यूजिक वीडियोज के कारण सुर्खियों में रहते हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत में इन दोनों हस्तियों ने खूब नाम और पैसा कमाया है.

Advertisement
पवन सिंह
  • 4/10

आज हम आपको पवन सिंह और खेसारी लाल दोनों की नेट वर्थ बताने वाले हैं. दोनों ही एक से बढ़कर एक रईस हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के पवन सिंह सुपरस्टार हैं. 11 साल की उम्र में इन्होंने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखते हुए पहला गाना गाया था. 

पवन सिंह
  • 5/10

पवन सिंह ने साल 1997 में अपनी पहली एलबम बनाई थी, जिसका नाम 'ओढनिया वाली' था. इसके बाद पवन ने कई सालों तक संघर्ष किया. पवन सिंह का जन्म बिहार के आरा शहर में हुआ था. 

पवन सिंह
  • 6/10

filmik.in की एक रिपोर्ट के मुताबिक पवन सिंह आज करीब 4.8 से 5 मिलियन डॉलर (30-37 करोड़ रुपये) की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. पवन सिंह एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. इसके साथ ही वह हर गाने के लिए 3 से 4 लाख रुपये फीस लेते हैं. 

पवन सिंह
  • 7/10

इसके अलावा पवन सिंह के पास मुंबई, लोखंडवाला में एक 4 बीएचके का फ्लैट है. बिहार के आरा जिले में भी एक आलीशान घर है. पवन सिंह को लग्जरी गाड़ियों का भी खूब शौक है. उनके पास 78 लाख की मर्सेडीज बेंज GLE 250d, 25 लाख की फॉरच्यूनर और 14 लाख की Mahindra Scorpio है. 

खेसारी लाल यादव
  • 8/10

वहीं, भोजपुरी इंडस्ट्री के हैंडसम हंक कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव भी रईसी में कम नहीं. filmik.in की रिपोर्ट के मुताबिक खेसारी लाल यादव 12 से 15 करोड़ रुपये की नेट वर्थ रखते हैं. 

खेसारी लाल यादव
  • 9/10

खेसारी एक फिल्म के लिए करीब 50 से 60 लाख रुपये चार्ज करते हैं और एक गाने के लिए 2 से 3 लाख रुपये लेते हैं. खेसारी लाल यादव के पास पटना में एक आलीशान घर है. 

Advertisement
खेसारी लाल यादव
  • 10/10

इसके अलावा मुंबई में भी इनका एक फ्लैट है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. खेसारी को भी महंगी गाड़ियों का खूब शौक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 30 लाख वाली Toyota Fortuner है. इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू और लैंड रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement