एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर तो अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं और इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने में लगी हुई हैं. उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर ने भले ही अभी तक अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है मगर वे सुर्खियों में जरूर रहती हैं.
खुशी फिल्मों में आने से पहले ही सेलिब्रिटी फेस बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक नई तस्वीर शेयर की है.
खुशी अपनी नई तस्वीर में टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपने सनडे को फनडे बनाती नजर आ रही हैं. खुशी की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
टैटू फ्लॉन्ट करते हुए खुशी कपूर ने दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा- सनडे फनडे. तस्वीर में उनके राइट हैंड में दो अलग अलग टैटू देखे जा सकते हैं.
खुशी इस दौरान केजुअल वीयर में नजर आ रही हैं. वे बेहद रिलैक्स लग रही हैं. उन्होंने आंखों पर काला चश्मा भी पहन रखा है जो उनके लुक को और भी कूल बना रहा है. साथ में उन्होंने एक ब्लू कलर का हैंडबैग ले रखा है.
इसपर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने भी कमेंट किया है. खुशी का ये अंदाज आलिया को पसंद आया है और उन्होंने कैप्शन में खुशी को एक मॉडल बताया है.
खुशी ने भी आलिया के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा- आई लव यू. बता दें कि पिछले साल से ही ऐसी चर्चा चल रही है कि खुशी कपूर भी अब फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. मगर अभी इसे लेकर कोई भी बात सामने नहीं आई है. फैंस को ये उम्मीदें हैं कि खुशी कपूर साल 2021 को अपना बॉलीवुड डेब्यू ईयर चुनेंगी.