भोजुपरी इंडस्ट्री में कई ऐसी कमाल की एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिये काफी लंबा सफर तय किया है. इन्हीं चंद टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक आम्रपाली दुबे भी हैं.
आम्रपाली दुबे का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो अकसर ही प्रोफेशनल-पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. आम्रपाली ने टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 2014 में उन्होंने 'निरहुआ हिन्दुस्तानी' से भोजपुरी फिल्मों में कदम रखा.
इस फिल्म से एक्ट्रेस को एक पहचान मिली, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की अधिकतर फिल्में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ की हैं.
आम्रपाली दुबे की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में अधिकतर लोग जानते ही हैं. पर कुछ ही लोग होंगे, जिन्हें उनकी लव लाइफ के बारे में पता होगा. चलिये इसी बात पर आज आपको एक्ट्रेस की लव लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं. एक वक्त था जब आम्रपाली दुबे अपने को-स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के प्यार में डूबी हुई थीं.
ऐसा माना जाता है कि कई फिल्में एक साथ करने के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गये थे. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों कई साल तक रिलेशनशिप में भी रहे.
निरहुआ हो या आम्रपाली दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर खुल कर कभी कुछ नहीं बोला. पर हां एक इंटरव्यू के दौरान आम्रपाली ने ये जरुर कहा था कि निरहुआ जैसा पार्टनर मिलना काफी सौभाग्य की बात है.
निरहुआ और आम्रपाली दुबे का प्यार मंजिल तक क्यों नहीं पहुंच पाया. इसकी सही जानकारी किसी को भी नहीं है. एक तरफ जहां निरहुआ अपनी बीवी और बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. वहीं आम्रपाली 35 की उम्र में भी कुंवारी हैं.