कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने जहां पंजाब की राजनीति में गदर मचाया हुआ है, वहीं उनकी बेटी राबिया ने अपनी शादी पर बयान देकर लाइमलाइट लूटी हुई है. पापा को सपोर्ट करते हुए राबिया भी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. वे विरोधियों पर तीखे वार भी कर रही हैं.
इसी के साथ राबिया ने इमोशनल कार्ड भी खेल डाला है. राबिया ने कहा वे तब तक शादी नहीं करेंगी जब तक उनके पापा चुनाव नहीं जीतेंगे. पापा के विपक्ष में खड़े नेता पर राबिया ने तीखे हमले किए. अपनी इस रिपोर्ट में जानते हैं तेज तर्रार राबिया सिद्धू के बारे में.
सिद्धू की बेटी सोशल मीडिया स्टार हैं. उनके इंस्टा पर 66.5k फॉलोअर्स हैं. राबिया की सोशल मीडिया प्रोफाइल देख आप उनके ग्लैमरस अंदाज पर फिदा हो जाएंगे. फैशन के मामले में राबिया बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं.
राबिया को फैशनिस्टा कहना गलत नहीं होगा. अपने गॉर्जियस लुक्स से राबिया ने कई दफा अपनी फैशन स्टेटमेंट का सबूत दिया है. राबिया पर हर लुक फबता है. चाहे वो ट्रैडिशनल हो या वेस्टर्न.
नो मेकअप लुक्स में भी राबिया की तस्वीरें पब्लिक हैं. इन्हें देख आप भी कहेंगे बिना मेकअप के भी राबिया स्टनिंग लगती हैं. राबिया इंस्टा पर अपने पेरेंट्स संग भी तस्वीरें शेयर करती हैं. राबिया अपने पापा के काफी क्लोज हैं.
उनका एक भाई भी है जिसका नाम करण सिद्धू है. दोनों भाई बहनों के बीच शानदार बॉन्ड है. राबिया के करियर की बात करें तो उनकी फैशन फील्ड में काफी दिलचस्पी है. राबिया फैशन डिजाइनर हैं.
राबिया की स्कूलिंग पंजाब और गुरुग्राम में हुई. पंजाब के पाटियाला स्थित यादविंद्र पब्लिक स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की. इसके बाद गुरुग्राम के पाथवेज वर्ल्ड स्कूल से आगे की स्टडी कंप्लीट की.
राबिया ने पहले सिंगापुर के LASALLE कॉलेज ऑफ आर्ट्स से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की. इसके बाद राबिया ने लंदन के istituto marangoni से फैशन डिजाइनिंग में मास्टर्स डिग्री ली.
राबिया को पार्टीज और दोस्तों संग हैंगआउट का काफी शौक है. खैर, इन दिनों राबिया अपने पिता सिद्धू के लिए कैंपेन करने में बिजी हैं. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि चुनाव में सिद्धू की हार होती है या जीत, लेकिन राबिया के बुलंद इरादों पर उनके फैंस को नाज है.
Photos: rabia sidhu instagram