scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Who is Sultan Rahi: फवाद खान नहीं ये एक्टर है ओरिजनल 'मौला', पाकिस्तानी सिनेमा का वो किंग, जिसकी गोली मारकर हुई थी हत्या

सुल्तान राही
  • 1/9

पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है. विदेश में फवाद खान और माहिरा खान की मूवी धमाल मचा रही है. रिलीज के चंद दिनों में ही पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. 

सुल्तान राही
  • 2/9

कमाई का ये सिलसिला अभी थमा नहीं है बल्कि जारी है. फिल्म में फवाद खान ने मौला जट्ट का रोल प्ले किया है. लेकिन क्या आपको मालूम है ओरिजनल मौला फवाद नहीं बल्कि कोई और ही हैं.

सुल्तान राही
  • 3/9

पाकिस्तानी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सुल्तान राही सिल्वर स्क्रीन के ओरिजनल मौला हैं. उन्होंने 1979 में आई पाकिस्तानी पंजाबी फिल्म मौला जट्ट में हीरो का रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने उस दौर में भी ताबड़तोड़ कमाई की और कल्ट मूवी का दर्जा हासिल किया. 
 

Advertisement
सुल्तान राही
  • 4/9

2022 में सुल्तान राही की इसी एक्शन ड्रामा का रीमेक बना, द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट. फवाद खान को मौला जट्ट के रोल में लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस रिपोर्ट में बात करेंगे पाकिस्तानी सिनेमा के अल्टीमेट और ओरिजनल 'मौला' सुल्तान राही की.
 

सुल्तान राही
  • 5/9

कौन थे सुल्तान राही?
सुल्तान राही दिग्गज पाकिस्तानी एक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर थे. अपने 40 साल के करियर में उन्होंने 703 पंजाबी मूवी और 100 उर्दू फिल्मों में काम किया था. करीब 160 अवॉर्ड्स उनके नाम थे. वे 3 बार निगार अवॉर्ड्स से सम्मानित हुए थे. 

सुल्तान राही
  • 6/9

उनकी पॉपुलर फिल्मों में मौला जट्ट् के अलावा शेर खान, द गॉडफादर, शरीफ बदमाश , गुलामी, साला साहिब, वहशी गुर्जर  शामिल रहीं. अपने समय में सुल्तान राही पाकिस्तानी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार थे.
 

सुल्तान राही
  • 7/9

1959 में फिल्म बागी से उन्होंने बतौर जूनियर आर्टिस्ट एक्टिंग करियर शुरू किया था. पर उनके करियर को ब्रेकथ्रू मिला था 1975 में आई मूवी वहशी जट से. 535 फिल्मो में सुल्तान राही मुख्य रोल में दिखे थे. सुल्तान का नाम गिनीज बुक में मोस्ट प्रोफाइलिक एक्टर के नाम पर दर्ज है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुल्तान राही के पांच बच्चे हैं. इनमें से एक हैदर सुल्तान हैं, जो कि एक्टर हैं.
 

सुल्तान राही
  • 8/9

कैसे हुई थी सुल्तान राही की मौत?
9 जनवरी 1996, वो मनहूस दिन था, जब पाकिस्तानी सिनेमा के मोस्ट लव्ड एक्टर सुल्तान राही 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए थे. बदमाशों ने एक्टर की गोली मारकर हत्या की थी. सुल्तान राही अपने दोस्त एहसान (फिल्म डायरेक्टर) के साथ इस्लामाबाद से लाहौर ट्रैवल कर रहे थे.

सुल्तान राही
  • 9/9


वे पाकिस्तान के मेन हाइवे ग्रैंड ट्रंक रोड पर थे. तभी बीच रास्ते में उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया था. दोनों दूसरा टायर लगाने लगे तभी चोरों ने उन्हें दबोच लिया. चोरों ने दोनों को लूटने की कोशिश की. तभी राही और एहसान को गोली मार दी गई. सुल्तान राही को गंभीर चोट लगी, नतीजा ये रहा कि उन्होंने दम तोड़ दिया.

सुल्तान राही बेशक अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन आज भी लोगों की यादों में जिंदा हैं.

(Photos:  Social Media)

Advertisement
Advertisement
Advertisement