'द लेजेंड' फिल्म (The Legend) का ट्रेलर महीना भर पहले रिलीज हुआ था. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के साथ फिल्म में एक अनजान चेहरा हीरो के रोल में है जिसके बारे में लोग और ज्यादा जानना चाहते हैं. आइए बताते हैं कौन हैं लेजेंड सरवनन.
'द लेजेंड' के हीरो हैं अरुल सरवनन (Arul Saravanan), को लेजेंड सरवनन के नाम से भी पॉपुलर हैं. 10 जुलाई 1970 में पैदा हुए सरवनन एक बहुत कामयाब बिजनेसमैन हैं और अब 52 साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं.
उनकी फिल्म 'द लेजेंड' 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. देशभर में लगभग 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज के लिए तैयार ये फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म है. ये तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज हो रही है.
ट्रेलर में सरवनन जोरदार एक्शन, डांस और रोमांस करते नजर आ रहे हैं. एक्टिंग में दिलचस्पी रखने वाले सरवनन, तमिलनाडु में बहुत पॉपुलर 'द लेजेंड सरवना स्टोर्स' के मालिक हैं. वो पहली बार तब चर्चा में आए जब उन्हें अपने स्टोर के एक ऐड में टॉप एक्ट्रेसेज तमन्ना भाटिया और हंसिका मोटवानी के साथ देखा गया.
अपने स्टोर के ऐड वीडियो में सरवनन आज से बहुत अलग नजर आ रहे हैं. लेकिन दो टॉप एक्ट्रेसेज के साथ कैमरा के आगे परफॉर्म करने में उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक है.
रिपोर्ट्स के हिसाब से उनकी शादी सूर्यश्री से हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं. 2017 में भी सरवनन की बहुत चर्चा हुई थी जब उन्होंने अपनी बेटी की शादी में उन्हें 13 करोड़ रुपये के कपड़े दिए थे.
गाजा तूफान (Gaja Cyclone) के समय सरवनन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को राहत फंड के लिए 1 करोड़ की मदद राशि भी दी थी. रिपोर्ट्स के हिसाब से अरुल सरवनन की 150 से 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
भारत के सबसे बड़े रिटेल बिजनेस में से एक बिग बाजार (Big Bazaar) के मालिक किशोर बियानी (Kishore Biyani) ने सरवनन के बिजनेस की बहुत तारीफ की थी. अपनी किताब 'हैपेंड इन इंडिया' में उन्होंने बताया था कि उन्हें बिग बाजार का आईडिया सरवना स्टोर्स (Saravana Stores) से ही आया था.
यूट्यूब पर सरवनन की फिल्म 'द लेजेंड' का ट्रेलर 35 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म में उनका अनोखा अंदाज लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है. अब नजर इस बात पर रहेगी कि उनकी फिल्म ऑडियंस को थिएटर्स में खींचने में कामयाब होती है या नहीं.