एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की महिलाएं खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए खूब मेहनत करती हैं. जिम में घंटों पसीना बहाने से लेकर योग करने तक, एक्ट्रेस इंटेंस वर्कआउट करने में यकीन रखती हैं. इनमें से कई फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान भी खुद को फिट रखने के लिए रेगुलरली योग किया है.
देबीना बनर्जी से लेकर अनुष्का शर्मा तक, कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दिनों में भी मुश्किल योगासन करके फैंस को हैरान कर दिया है. आइए ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में आपको बताते हैं, जिनका योग प्रेग्नेंसी मे भी हिट रहा है.
देबीना बनर्जी
टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी शादी के 11 साल बाद अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी में खुद को फिट रखने के लिए हेल्दी डाइट लेने के साथ रेगुलरली योग भी कर रही हैं. देबीना ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में भी हेडस्टैंड करती हुई नजर आ रही हैं.
प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में हेडस्टैंड करना कितना मुश्किल होता है, ये आप खुद समझ सकते हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने कमाल कर दिखाया है. खास बात ये है कि देबीना के हसबैंड गुरमीत चौधरी ने हेडस्टैंड करने में अपनी लविंग वाइफ की मदद की है.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने भी प्रेग्नेंसी के दिनों में खुद को काफी एक्टिव रखा. एक्ट्रेस ने उस वक्त सबको हैरान कर दिया था, जब प्रेग्नेंसी के दिनों में वो हेडस्टैंड करती हुई नजर आई थीं. हेडस्टैंड करने में विराट कोहली अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को सपोर्ट देते हुए दिखाई दिए थे. प्रेग्नेंसी के दिनों में अनुष्का शर्मा का ये मुश्किल योगासन आज तक फैंस को याद है.
करीना कपूर खान
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान 2 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. प्रेग्नेंसी के दिनों में करीना ने दोनों बार हेल्दी डाइट के साथ योग को भी काफी अहमियत दी थी. ये तो हर कोई जानता है कि करीना को योग से कितना प्यार है, वे अक्सर ही योग करते हुए अपनी वीडियोज और फोटोज फैंस संग शेयर करती हैं. लेकिन प्रेग्नेंसी के दिनों में भी करीना ने योग करना नहीं छोड़ा था. एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के दौरान भी रेगुलरी योग करती थीं.
सोहा अली खान
सोहा अली खान जब प्रेग्नेंट थीं, तो वो भी खूब योग करती थीं. सोहा मुश्किल योगासन करते हुए अपनी फोटोज भी फैंस संग शेयर करती थीं. एक्ट्रेस फिट और हेल्दी लाइफस्टाइल पर काफी ध्यान देती हैं.