बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए लगभग 3 दशक का समय हो चुका है. हालांकि अब वे फिल्मों में कम ही नजर आती हैं. मगर 90 के दशक में वे इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं. साल 2000 के बाद भी उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया उन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला.
माधुरी दीक्षित का रुतबा फिल्म इंडस्ट्री में इतना है कि उनके फॉलोअर्स उन्हें लेकर काफी क्रेजी भी रहे हैं. जैसा कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और मेगास्टार रजनीकांत संग देखने को मिलता रहा है. किसी को भी अगर माधुरी दीक्षित की झलक मिल जाए या फिर जीवन में कभी मिलने का मौका मिल जाए तो वो शख्स अपने आप को धन्य पाता है.
मगर कुछ फैंस तो माधुरी के ऐसे भी हैं जिन्होंने दीवानगी की हद पार कर दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो माधुरी दीक्षित के एक फैन ने सरकार से अपील की थी कि सरकार माधुरी के जन्मदिन को नेशनल हॉलिडे घोषित कर दे. उस शख्स ने तो ऐसा कलेंडर भी बना दिया था जिसमें नया साल माधुरी दीक्षित के जन्मदिन से शुरू होता था.
जमशेदपुर में पप्पू सरदार नाम का एक शख्स माधुरी का बहुत बड़ा भक्त रहा है. उसने अपनी दुकान पर माधुरी दीक्षित की फोटोज लगाई हैं जिसकी वे नियमित रूप से पूजा करते हैं. माधुरी को वे मां दुर्गा मानते हैं और खुद को मां दुर्गा का भक्त. दूर-दूर तक ये शख्स पॉपुलर है और लोग इसकी दुकान पर आना पसंद करते हैं. माधुरी को लेकर ऐसी दीवानगी शायद ही किसी की होगी.
माधुरी दीक्षित का रुतबा ऐसा है कि शायद ही किसी को पता होगा कि ओरियन नक्षत्र में एक तारे का नाम माधुरी के नाम से है. माधुरी दीक्षित के एक फैन ग्रुप ने ऐसा संभव किया है. स्टार फाउंडेशन के सर्टिफिकेट की मानें तो आसमान पर एक केलिस्टियल बॉडी को माधुरी दीक्षित नेने के नाम पर रखा गया है. ये ओरियन नक्षत्र पर स्थित है.
माधुरी दीक्षित के 50वें जन्मदिन के मौके पर #SpreadTheMadhuriSmile कैंपेन का आयोजन किया गया था. इस दौरान वेब मूवी प्लेटफॉर्म 1018mb के साथ मिलकर मुंबई, दिल्ली और पुणे के थिएटर्स में हम आपके हैं कौन की स्क्रीनिंग की गई थी. ये अपने आप में बड़ी बात है.
माधुरी दीक्षित का एक फैन ऐसा भी है जिसने एक्ट्रेस की सभी फिल्में देखने का दावा किया है. वो कहता है कि अपने कॉलेज के दिनों में उसने अपनी पॉकेट मनी के सारे पैसे सिर्फ माधुरी की फिल्में देखने के लिए ही खर्च किए. उसे सिर्फ माधुरी की किसी फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो ही देखना होता है. उससे वो कभी भी कोई समझौता नहीं करता. शख्स ने माधुरी की फिल्म दिल तो पागल है एक दिन में ही 5 बार देख डाली हैं. ऐसी दीवानगी माधुरी की भला और कहां मिलेगी.
बता दें कि माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में अबोध फिल्म से की. मगर उन्हें कामियाबी मिली साल 1988 में फिल्म दयावान और तेजाब फिल्म से. इसके बाद वे राम लखन, त्रिदेव, दिल, जमाई राजा, साजन, बेटा खलनायक, हम आपके हैं कौन, प्रेम ग्रंथ, वजूद, गज गामिनी, हम तुम्हारे हैं सनम, दिल तो पागल है, आजा नचले, देवदास, डेढ़ इश्कया, गुलाब गैंग और कलंक जैसी फिल्मों में काम किया.
बता दें कि मशहूर चित्रकार एम एफ हुसैन भी माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन रहे हैं. फिल्म गज गामिनी में माधुरी के रोल से प्रेरित होकर पेंटर ने उनकी पेंटिंग भी बनाई थी. इसके अलावा वे फ्री टाइम में माधुरी की फिल्में देखना पसंद करते थे.