scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

6 हजार की कट-आउट मोनोकनी में Malavika Mohanan, सिजलिंग लुक से हाई किया टेंपरेचर

मालविका मोहनन
  • 1/7

गॉर्जियस एक्ट्रेस मालविका मोहनन इन दिनों मालदीव में खूबसूरत टाइम एन्जॉय कर रही हैं. मालविका मालदीव की एग्जॉटिक लोकेशंस से लगातार फैंस के साथ अपने सिजलिंग फोटोज और वीडियोज शेयर करके उन्हें इंप्रेस कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने मोनोकनी में अपनी सेक्सी फोटोज शेयर करके इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर दिया है. 
 

मालविका मोहनन
  • 2/7

मालविका मालदीव वेकेशन की लेटेस्ट फोटोज में स्टाइलिश कट आउट मोनोकनी में नजर में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने मोनोकनी संग व्हाइट श्रग भी कैरी किया है. मालविका ने अपने मोनोकनी लुक को गोल्डन कलर के लॉन्ग नेकपीस के साथ टीम अप किया, जो उनके लुक में स्टाइल स्टेटमेंट एड कर रहा है. 
 

मालविका मोहनन
  • 3/7

ओपन हेयर और लाइट मेकअप में मालविका काफी स्टनिंग लग रही हैं. मालदीव की खूबसूरत लोकेशन और नीले आसमान के नीचे मालविका के किलर पोज उनकी तस्वीरों में चार चांद लगा रहे हैं. 
 

Advertisement
मालविका मोहनन
  • 4/7

मालविका का ये मोनोकनी लुक काफी ग्लैमरस और स्टनिंग है. फैंस एक्ट्रेस के लुक पर फिदा हो रहे हैं. मालविका की तस्वीरों को 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

मालविका मोहनन
  • 5/7

आप भी अगर मालविका की तरह ऐसा स्टाइलिश और ग्लैमरस बीच लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस की मोनोकनी को ऑनलाइन खरीद सकती हैं. इस मोनोकनी की कीमत 6,160 रुपये है. ऑनलाइन वेबसाइट पर ये आपको कई अलग-अलग साइज में मिल जाएगी

मालविका मोहनन
  • 6/7

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही सुपरस्टार एक्टर धनुष संग फिल्म Maaran में नजर आएंगी. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ सिजलिंग लुक से भी फैंस को दीवाना बना रही हैं. हमें तो एक्ट्रेस का बीच लुक काफी इंप्रेसिव लगा, यकीनन आपको भी पसंद आया होगा. 

मालविका मोहनन
  • 7/7

(Photo Credit- @malavikamohanan Instagram)

Advertisement
Advertisement