scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

कौन हैं एक्ट्रेस माल्वी मल्होत्रा? जिनके ऊपर अनजान शख्स ने किया जानलेवा हमला

माल्वी मल्होत्रा
  • 1/7

एक्ट्रेस माल्वी मल्होत्रा जानलेवा हमले का शिकार हो गई हैं. उनके ऊपर चाकू से हमला किया गया. एक्ट्रेस के पेट में चाकू घोंपा गया. एक्ट्रेस इस वक्त हॉस्पिटल में एडमिट हैं. 
 

माल्वी मल्होत्रा
  • 2/7

माल्वी मल्होत्रा एक उभरती कलाकार हैं. उन्होंने टीवी शो, हिंदी फिल्म, विज्ञापन और साउथ इंडस्ट्री में भी काम किया है. माल्वी अभी तक एक ही हिंदी फिल्म में नजर आई हैं. 

माल्वी मल्होत्रा
  • 3/7


ये हिंदी फिल्म है होटल मिलन. फिल्म में वो सपना नाम के किरदार में थीं. इस फिल्म में कुणाल रॉय कपूर और करिश्मा शर्मा लीड रोल में थे. फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. 
 

Advertisement
माल्वी मल्होत्रा
  • 4/7

इसके अलावा वो टीवी के फेमस शो उड़ान में भी नजर आई थीं. हालांकि, शो में उनका कोई खास रोल नहीं था. उन्होंने ondikku ondi, unadhan नाम की तमिल फिल्में भी की हैं. उन्होंने मैग्जीन और साड़ी कैटलॉग के लिए भी फोटोशूट कराया है.

माल्वी मल्होत्रा
  • 5/7

माल्वी ने कई सारे विज्ञापन किए हैं. वो  Katie cosmetics की ब्रांड एंबेसडर हैं. वो कई  फैशन शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. माल्वी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. दो दिन पहले ही उन्होंने एक फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया था. ये फोटोशूट रेगिस्तान में हुआ था.

माल्वी मल्होत्रा
  • 6/7

वो Shabnam ki Shayari नाम का एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जैसा कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेंशन है. माल्वी मंडी, हिमाचल प्रदेश से बिलॉन्ग करती हैं. वहीं से उन्होंने अपनी स्कूलिंग पूरी की है.
 

माल्वी मल्होत्रा
  • 7/7

बता दें कि माल्वी पर हमला करने वाले शख्स के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की जा चुकी है.
 माल्वी पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स की अभी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
 

Advertisement
Advertisement