scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

मंदिरा-रवीना की तरह ही इन बॉलीवुड स्टार्स ने भी गोद लिए बच्च‍ियां, कायम की मिसाल

बेटियों के साथ रवीना टंडन
  • 1/8

हाल ही में खबर आई कि एक्ट्रेस मंदिरा 48 साल की उम्र में फिर से मां बनी हैं. उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया है. जिसका नाम तारा बेदी कौशल रखा है. इसके अलावा एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी 2 बेटियों को गोद लिया था.  बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस हैं ज‍िन्होंने बेटियों को गोद लेकर उनका भविष्य संवारा है.   

फैमिली संग मंदिरा बेदी
  • 2/8

हाल ही में खबर आई कि एक्ट्रेस मंदिरा 48 साल की उम्र में फिर से मां बनी हैं. उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया है. जिसका नाम तारा बेदी कौशल रखा है. 

बेटी अर्पिता संग सलीम खान
  • 3/8

सलीम खान- बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने राइटर सलीम खान ने 3 बेटों के होने के बाद भी अर्पिता को एडॉप्ट किया. अर्पिता खान परिवार में सबकी फेवरेट हैं और बड़े भाई सलमान खान के साथ भी खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. उन्होंने आयुष शर्मा से शादी की है. उनके दो बच्चे भी हैं.

Advertisement
दोनों बेटियों संग सुष्मिता सेन
  • 4/8

सुष्मिता सेन- मिस युनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने 24 साल की उम्र में एक लड़की को एडॉप्ट किया था. उन्होंने रेने और अलिशा नाम की दो लड़कियों को एडॉप्ट किया है. 

फैमिली संग सनी लियोन
  • 5/8

सनी लियोन- सनी लियोन फिल्म इंडस्ट्री में तो अपनी जगह पक्की करने में जीतोड़ मेहनत कर रही हैं साथ ही अपनी हैपी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने निशा नाम की लड़की को गोद लिया है. वे सोशल मीडिया पर बेटी संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

बच्चों संग मिथुन चक्रवर्ती
  • 6/8

मिथुन चक्रवर्ती- बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी एक बेटी को गोद ले चुके हैं. मिथुन ने दिशानी को गोद लिया था. मिथुन ने ना सिर्फ दिशानी को नया जीवन दिया बल्कि उनकी खूब अच्छी तरह से परवरिश भी की.

सुभाष घई
  • 7/8

सुभाष घई- बहुत कम लोगों को पता होगा कि सुभाष घई ने अपने छोटे भाई की बेटी मेघना घई को एडॉप्ट किया और उसकी परवरिश की. मेघना अब बड़ी हो गई हैं और लंदन में रहती हैं. वे वहां पर स्कूल चलाती हैं. मेघना अपने आप को खुशकिस्मत मानती हैं कि सुभाष घई ने उनकी देखरेख की.

फैमिली संग दिबाकर बनर्जी
  • 8/8

दिबाकर बनर्जी- बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि कोसला का खोसला जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके फिल्म डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने भी एक बेटी को एडॉप्ट किया है. उन्होंने मुंबई के अनाथआलय से एक लड़की को गोद लिया और उसका नाम इरा रखा.

Advertisement
Advertisement