एक्ट्रेस मेघना राज ने अपने बेबी शावर की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में मेघना राज बेहद खुश नजर आ रही हैं. मेघना इन फोटोज गाउन पहने दोस्तों के बीच बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ये बेबी शावर की फोटोज एक और कारण से बेहद खास हैं और वो है इसमें मेघना के पति और एक्टर चिरंजीवी सरजा की मौजूदगी.
चिरंजीवी सरजा का देहांत इस साल जून में हुआ था. उस समय मेघना राज प्रेग्नेंट थीं और इसीलिए उनके बेबी शावर के लिए चिरंजीवी सरजा के कट-आउट को उनकी मौजूदगी का जरिया बनाया गया. इन फोटोज में मेघना, चिरंजीवी के कट-आउट के साथ पोज कर रही हैं.
मेघना राज ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ लोगों को दोस्त कहा जाता है, लेकिन ये लोग MC की लाइफलाइन्स हैं. तुम लोगों को अपनी जिंदगी में पाकर मैं बेहद खुश हूं.' एक्टर और फिल्ममेकर Pannaga Bharana ने भी मेघना राज के बेबी शावर से कई फोटोज और वीडियो शेयर की हैं.
कुछ दिनों पहले मेघना राज ने अपने परिवार के साथ खिंचवाई फोटोज को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इन फोटोज में भी चिरंजीवी के कट-आउट को शामिल किया गया था. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरे दो सबसे स्पेशल लोग. तुम इस तरह सबकुछ होने देना चाहते हो चिरु और इसी तरह सब हो भी रहा है. आई लव यू बेबी मा.'
बता दें कि चिरंजीवी सरजा का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था. उनकी मौत के कुछ हफ्तों बाद मेघना राज ने अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान इंस्टाग्राम पर किया था. उन्होंने अपने पति को याद करते हुए लिखा था, 'हमारा बच्चा तुम्हारा मेरे लिए सबसे कीमती तोहफा है. हमारी प्यार की निशानी. और मैं इस प्यारे जादू के लिए तुम्हारी सदा आभारी रहूंगी. हमारे बच्चे के रूप में तुम्हें इस दुनिया में वापस लाने का इंतजार मैं नहीं कर सकती. मैं तुम्हें अपनी बाहों में लेने का इंतजार नहीं कर सकती.'
मेघना ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में की थी. वे मलयालम और कन्नड़ सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. तो वहीं चिरंजीवी सरजा भी कन्नड़ सिनेमा का मशहूर चेहरा थे. चिरंजीवी ने वायुपुत्र, संहार, आद्या, खाकी, अम्मा आई लव यू, Prema Baraha और Dandam Dashagunam जैसी फिल्मों में काम किया था.