scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

पंजाबी सिंगर Milind Gaba ने रचाई गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल संग शादी, वायरल हुईं फोटोज

मिलिंद गाबा, प्रिया बेनीवाल
  • 1/9

पॉपुलर पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा ने गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल से 16 अप्रैल को दिल्ली में शादी रचा ली है. इस ग्रैंड वेडिंग के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

मिलिंद गाबा, प्रिया बेनीवाल
  • 2/9

फोटोज में अगर मिलिंद गाबा के आउटफिट पर नजर डालें तो इन्होंने रॉयल शेरवानी पहनी थी. वहीं, प्रिया ने हैवी एम्ब्रॉड्री लहंगा पहना था. शादी के दौरान की फोटोज फोटोग्राफर दीपक स्टूडियोज ने शेयर की हैं. 

मिलिंद गाबा, प्रिया बेनीवाल
  • 3/9

इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. सेलेब्स की बात करें तो शादी में सपना चौधरी, गुरु रंधावा, मीका, भूषण कुमार, सुरेश रैना, प्रिंस नरूला और सुयश राय भी हिस्सा बने थे. 

Advertisement
मिलिंद गाबा, प्रिया बेनीवाल
  • 4/9

कुछ ही दिनों पहले मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल ने सगाई की थी, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे. शादी के बारे में मिलिंद गाबा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इसे लेकर थोड़ा नर्वस हैं. 

मिलिंद गाबा, प्रिया बेनीवाल
  • 5/9

मिलिंद ने कहा था कि मैं थोड़ा नर्वस हूं. लेकिन ये एक्साइटिंग भी है. ये एडवेंचरस भी है. ये जीवन का एक नया चैप्टर है. मैंने कई सारे वेडिंग शोज में परफॉर्म किया है मगर कभी अपनी वेडिंग का एक्सपीरियंस किया नहीं. 

मिलिंद गाबा, प्रिया बेनीवाल
  • 6/9

प्रिया बेनीवाल संग उनकी जोड़ी फैंस की पसंदीदा है. दोनों पिछले 4 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मैं जो कुछ भी कर रहा हूं वो उसके लिए ही है. मैं उसे मुस्कुराते हुए देखना चाहता हूं. 

मिलिंद गाबा, प्रिया बेनीवाल
  • 7/9

4 साल पहले चीजे अलग थीं और मुश्किल भी थी. मैं स्ट्रगल तो आज भी कर रहा हूं मगर आज चीजें पहले के मुकाबले आसान है. जब मैं कुछ नहीं था तब प्रिया ने मेरा सपोर्ट किया था. ये बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है. 

मिलिंद गाबा, प्रिया बेनीवाल
  • 8/9

मैं इस बात के लिए उसकी कद्र करता हूं कि उसने शुरू से ही मेरा साथ दिया. जब मैं कमजोर पड़ा तब उसने मेरी मदद की. आज मैं उसके साथ भावनात्मक रूप से काफी ज्यादा जुड़ गया हूं. 

मिलिंद गाबा, प्रिया बेनीवाल
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- दीपक स्टूडियोज, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement