मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करके हरनाज संधू ने दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया. हरनाज के सिर जब मिस यूनिवर्स का ताज सजा था, तो पूरा भारत खुशी से झूम उठा था. हरनाज की खूबसूरती और और फिटनेस पर फैंस दिल हार बैठे थे.
लेकिन हर कोई उस वक्त हैरान रह गया था, जब मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के 3 महीने बाद ही हरनाज का लुक बदल गया. हरनाज ने मिस यूनिवर्स बनने के कुछ महीनों बाद ही काफी ज्यादा वेट पुट ऑन कर लिया था. वजन बढ़ने की वजह से हरनाज को उस वक्त काफी ट्रोल और बॉडी शेम किया गया था.
लेकिन हरनाज एक फाइटर हैं. उन्होंने लोगों की ट्रोलिंग से खुद के कॉन्फिडेंस को कम नहीं होने दिया, बल्कि उन्होंने अब अपना वजन कम करके हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. जी हां, हरनाज एक बार फिर फैट से फिट हो गई हैं.
नई तस्वीरों में हरनाज का ग्लैमरस अंदाज और टोंड फिगर देखकर फैंस उनपर फिदा हो रहे हैं. हरनाज की फैन फॉलोइंग हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही है. फैशन वर्ल्ड में वो यंग गर्ल्स की इंस्पिरेशन बनती जा रही हैं.
हरनाज संधू की नई तस्वीरों को देखकर आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. हरनाज एक बार फिर से काफी ज्यादा फिट हो गई हैं. बॉडी हगिंग ड्रेसेस में हरनाज अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करते हुए देखी जा सकती हैं.
हरनाज के सभी लुक्स सुपर गॉर्जियस और ग्लैमरस हैं. सिजलिंग ड्रेसेस संग हरनाज का मेकअप और हेयर स्टाइल भी ऑन पॉइंट रहता है. नई तस्वीरों में हरनाज के ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. वे उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
हरनाज के ट्रांसफॉर्मेशन की ये नई ग्लैमरस तस्वीरें उनके हेटर्स को करारा जवाब दे रही हैं. हरनाज की खूबसूरती के चर्चे जोरों-शोरों पर हो रहे हैं.
हरनाज ब्यूटी बिद ब्रेन का बेस्ट उदाहरण हैं. हरनाज के फैशन सेंस, स्टाइल स्टेटमेंट, इंटेलीजेंस और हाजिर जवाबी पर सिर्फ देश के ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के लोग फिदा रहते हैं. हरनाज को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है.
हरनाज के ट्रांसफॉर्मेशन की बात हो ही रही है, तो आपको ये बताना भी जरूरी है कि उनका वजन क्यों बढ़ा था? एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए हरनाज ने कहा था- मैं अपनी बॉडी की रिस्पेक्ट करती हूं. मुझे celiac बीमारी है. लोगों को नहीं पता कि मुझे ग्लूटेन से एलर्जी है. मुझे स्टिगमा ब्रेक करना पसंद है. हरनाज ने साफ तौर पर लोगों को बता दिया था कि उनका वजन बढ़ने की वजह Celiac बीमारी थी.