scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

'माइंड का शेप बॉडी शेप से ज्यादा जरूरी', ग्लैमरस लुक में फोटोज शेयर कर Harnaaz Sandhu ने हेटर्स को दिया करारा जवाब

हरनाज संधू
  • 1/9

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू के क्लासी स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस की दुनिया कायल हो चुकी है. हरनाज को इन दिनों भले ही उनके अचानक बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हरनाज ब्यूटी बिद ब्रेन का बेस्ट उदाहरण हैं. 

हरनाज संधू
  • 2/9

हरनाज ने अब अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से उन्हें बॉडीशेम करने वालों को करारा जवाब दिया है. हरनाज के पोस्ट की हर जगह चर्चा हो रही है.  

हरनाज संधू
  • 3/9

हरनाज नई तस्वीरों में शॉर्ट डीप प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस में गॉर्जियस लुक में नजर आ रही हैं. हरनाज ने अपने लुक को हेवी आई मेकअप और ब्राउन ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है.

Advertisement
हरनाज संधू
  • 4/9

हरनाज ने अपने ग्लैमरस लुक के साथ अपने बालों को खुला ही रखा है. सॉफ्ट कर्ली ओपन हेयर लुक में हरनाज का ड्रेसिंग सेंस सुपर स्टनिंग है. 
 

हरनाज संधू
  • 5/9

हरनाज के लुक के साथ उनका कैप्शन भी चर्चा में बना हुआ है. हरनाज ने अपने कैप्शन के जरिए उन्हें बॉडी शेम करने वालों को जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया है. हरनाज ने लिखा- आपके दिमाग का शेप आपकी बॉडी के शेप से ज्यादा जरूरी होता है. 

हरनाज संधू
  • 6/9

हरनाज की इन तस्वीरों को कुछ ही घंटों में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस के लुक और उनके स्टाइल स्टेटमेंट की तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- beautyyy 😍😍😍😍, एक और यूजर ने हरनाज के जवाब की तारीफ करते हुए लिखा- Love ur karara jawab..❤️, एक यूजर ने लिखा- Stunning...😍👏❤. 

हरनाज संधू
  • 7/9

दरअसल, लैक्मे फैशन वीक से हरनाज के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गए थे, जिसमें हरनाज के बढ़े हुए वजन और ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हर कोई हैरान था और कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
 

हरनाज संधू
  • 8/9

हरनाज ने अपने बढ़े वजन का कारण भी बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें Celiac बीमारी है, उन्हें ग्लूटेन से एलर्जी है, जो लोगों को नहीं पता है. अब एक बार फिर हरनाज ने अपनी पोस्ट के जरिए हेटर्स को करारा जवाब दिया है. 
 

हरनाज संधू
  • 9/9

(Photo Credit- Harnaaz Sandhu Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement