scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

अमीर या यंग स्ट्रगलिंग, किसे डेट करेंगी मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu? कास्टिंग काउच पर कही ये बात

हरनाज संधू
  • 1/7

भारत की आन-बान और शान हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करके देश का नाम रौशन किया है. हरजान ने 21 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत को यह टाइटल दिलाया है. हरनाज से पहले यह खिताब सुष्मिता सेन और लारा दत्ता को मिला था. IndiaToday.in को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हरनाज ने अपने बॉलीवुड प्लान्स और पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. 

हरनाज संधू
  • 2/7

इंटरव्यू में हरनाज से पूछा गया कि वो एक पावरफुल अमीर शख्स या स्ट्रगलिंग मैन में से किसे डेट करना पसंद करेंगी? इस सवाल के जवाब में हरनाज ने कहा कि वो एक ओल्ड अमीर शख्स के बजाए एक यंग स्ट्रगलिंग लड़के को डेट करना ज्यादा पसंद करेंगी. 

हरनाज संधू
  • 3/7

हरनाज ने कहा- मुझे लगता है कि मैं यंग स्ट्रगलिंग मैन को डेट करना चाहूंगी. इसका कारण यह है कि मैंने खुद स्ट्रगल किया है और आगे भी कर रही हूं. मुझे लगता है कि स्ट्रगल करना जरूरी है, तभी हम एक दूसरे की वेल्यू कर सकेंगे. 

Advertisement
हरनाज संधू
  • 4/7

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के सवाल पर हरनाज ने कहा- मैं सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद इंसान को किस तरह की सिचुएशन फेस करनी पड़ती है. लेकिन यह मेरे ऊपर है कि मैं किस तरह का फैसला करती हूं. इन सब चीजों के बारे में बात करना बहुत जल्दी है. 
 

हरनाज संधू
  • 5/7

हरनाज ने कहा- हम अपनी जीत के सेलिब्रेशन पर पहले फोकस करते हैं. आने वाले कल में जो होगा, मैं जो प्रोजेक्ट्स साइन करूंगी, वो बहुत बायस्ड फैसला होगा और मैं इस बात का ध्यान रखूंगी कि मेरी फैमिली उसका हिस्सा बने. 

हरनाज संधू
  • 6/7

पहली बॉलीवुड फिल्म किस स्टार संग करना चाहेंगी हरनाज? इस सवाल के जवाब में हरनाज ने कहा- मुझे लगता है कि मैं प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और सुष्मिता सेन संग काम करना चाहूंगी. सोचिए अगर वुमन एंपावरमेंट के बारे में इन सबके साथ फिल्म बनाई गई तो वो कितनी स्ट्रॉन्ग होगी. 
 

हरनाज संधू
  • 7/7

(फोटो क्रेडिट- हरनाज संधू इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement